Zero Carbon Emission EV Plus Transport, Ram Mandir उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इसी दिन मंदिर का उद्घाटन होगा। उससे पहले योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने अयोध्या को शून्य-कार्बन उत्सर्जन ई-वाहन सुविधा से लैस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस दिशा में अयोध्या विकास प्राधिकरण यानी एडीए ने भी विस्तृत कार्ययोजना पर काम करना शुरू कर दिया है।
भारत में निर्मित टाटा टिगोर ईवी कारों को प्राथमिकता
ई-वाहन परिवहन सुविधा के पहले चरण में चार यात्रियों की बैठने की क्षमता वाले 15ईवी प्लस चार पहिया ई-वाहनों को चिह्नित किया गया है। इस प्रक्रिया में ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत भारत में निर्मित टाटा टिगोर ईवी कारों को प्राथमिकता दी जा रही है।
अयोध्या से श्री रामलला के दिव्य अलौकिक दर्शन ❤️🚩 pic.twitter.com/tCvYWKJru9
---विज्ञापन---— Ayodhya Darshan (@ShriAyodhya_) January 2, 2024
ई-कार्ट से श्रीराम जन्मभूमि का दर्शन कर रहे बुजुर्ग श्रद्धालु
इसके अलावा, अयोध्या में एक चीनी कंपनी द्वारा निर्मित एक ई-कार्ट सेवा पिछले दीपोत्सव कार्यक्रम के बाद से चालू है। इस सेवा में छह यात्रियों के बैठने की क्षमता है। यह मुख्य रूप से बुजुर्गों को हनुमानगढ़ी और श्रीराम जन्मभूमि परिसर समेत अन्य तीर्थस्थलों की यात्रा करने में मदद करती है।
लखनऊ-अयोध्या के बीच ई-वाहन परिवहन सेवा का संचालन शुरू
योगी सरकार द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि लखनऊ और अयोध्या के बीच ई-वाहन परिवहन सेवा का संचालन भी शुरू हो गया है। यह सेवा मौजूदा समय में एडीए द्वारा एक प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिए संचालित की जा रही है।
श्री राम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या का आज प्रातः काल खींचा गया चित्र।
The divine Shri Ram Janmbhoomi Mandir clicked this morning!
📍 Ayodhya pic.twitter.com/ggJpjAmjnj
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 2, 2024
200 ई-वाहनों का बेड़ा तैनात करने की योजना
राम मंदिर के उद्घाटन को देखते हुए 200 ई-वाहनों का बेड़ा तैनात करने की योजना है। इसी कड़ी में पैशन इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड एडीए की निजी साझेदारी के माध्यम से ईवी परिवहन प्रक्रिया के तहत ‘माई ईवी प्लस’ नाम से कैब सेवा शुरू की है। कंपनी के निदेशक प्रशांत गर्ग ने बताया कि यह सेवा छह जनवरी से अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए उपलब्ध होगी।
लखनऊ से अयोध्या का किराया 3000 रुपये
गर्ग ने बताया कि यह एक पिक एंड ड्रॉप सुविधा आधारित सेवा है। यह सेवा लखनऊ और अयोध्या के बीच भी शुरू की गई है। इस सेवा के तहत एक तरफ की यात्रा का शुल्क 3000 रुपये रखा गया है।
गुजरात के वडोदरा से श्री राम मंदिर के लिए विश्व की सबसे बड़ी 108 फिट धूप अगरबत्ती अयोध्या के लिए रवाना हुई।
जय श्री राम🙏🚩 pic.twitter.com/VSDYd8oyd2
— Prashant Umrao (Modi Ka Parivar) (@ippatel) January 2, 2024
अयोध्या में यह है किराया
प्रशांत गर्ग ने बताया कि अयोध्या में यात्रियों को 0 से 10 किमी की यात्रा के लिए 250 रुपये, 0 से 15 किमी की यात्रा के लिए 399 रुपये, 0 से 20 किमी की यात्रा के लिए 499 रुपये, 20 से 30 किमी की यात्रा के लिए 799 रुपये और 30 से 40 किमी की यात्रा के लिए 999 रुपये का भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ें:
Ram Mandir Inauguration: तीन शहरों से अयोध्या के लिए मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट, Air India का बड़ा ऐलान
Ram Mandir inauguration: कैसा होगा अयोध्या का Invitation Card? पहली झलक आई सामने