नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा कल ही पीएम मैसूर और चेन्नई के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
On 11th November, PM Narendra Modi will inaugurate Terminal 2 of Kempegowda International Airport in Bengaluru and also flag off Vande Bharat train between Mysuru & Chennai.
---विज्ञापन---(File photo) pic.twitter.com/4jrRtuiDT2
— ANI (@ANI) November 10, 2022
जानकारी के मुताबिक हवाईअड्डे पर इस नए टर्मिनल का निर्माण करीब 5 हजार करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। हवाईअड्डे पर टर्मिनल 2 के उद्घाटन के साथ ही यहां पर चेक-इन और आव्रजन के लिए काउंटरों की संख्या के साथ ही यात्रियों को संभालने की क्षमता दोगुनी हो जाएगी। जिससे लोगों को काफी सुविधा होगी। बता दें हवाई अड्डा पर वर्तमान समय में सलाना करीब 2.5 करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता है। जो अब बढ़कर सालाना लगभग पांच-छह करोड़ यात्री हो जाएगी।
हवाईअड्डा अधिकारियों के अनुसार टर्मिनल 2 को गार्डन सिटी बेंगलुरु के लिए एक सम्मान के रूप में डिजाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि यात्री 10 हजार वर्ग मीटर से अधिक हरित दीवारों, लटकते बगीचों और बाहरी उद्यानों से होकर गुजरेंगे। उन्होंने कहा कि इन उद्यानों को स्वदेशी तकनीक का उपयोग करके भारत में बनाया गया है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें