---विज्ञापन---

Gujarat Elections 2022: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जडेजा की पत्नी को मिला टिकट, सीएम भूपेंद्र पटेल घाटलोड़िया से लड़ेंगे चुनाव

Gujarat Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने गुरुवार सुबह अपने पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। सीएम भूपेंद्र पटेल पर बीजेपी ने फिर भरोसा जताया है। उन्हें घाटलोड़िया से टिकट दिया गया है। वहीं, मांडवी से अनिरुद्व भाई को टिकट मिला है। इसी तरह गांधी धाम से मालती महेशवरी, […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 10, 2022 12:33
Share :
टिकटों की घोषणा करते बीजेपी नेता

Gujarat Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने गुरुवार सुबह अपने पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। सीएम भूपेंद्र पटेल पर बीजेपी ने फिर भरोसा जताया है। उन्हें घाटलोड़िया से टिकट दिया गया है। वहीं, मांडवी से अनिरुद्व भाई को टिकट मिला है। इसी तरह गांधी धाम से मालती महेशवरी, मोरबी से कांतिलाल भाई, जाम नगर ग्रामीण से राघव जी को टिकट दिया गया है।

अभी पढ़ें Bharat Jodo Yatra: नांदेड़ में राहुल गांधी ने उठाया सवाल, कहा- यहां के सभी प्रोजेक्ट गुजरात क्यों जा रहे ?

---विज्ञापन---

 

क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को जामनगर उत्तर सीट से टिकट दिया गया है। वो तीन साल पहले बीजेपी में शामिल हुई थी। बीजेपी ने कुल 160 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है। गुजरात विधानसभा में कुल करीब 182 विधानसभा सीटें हैं। गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का चुनाव 1 दिसंबर और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा। राज्य में पहले चरण में 89 जबकि बाकी के 93 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होगा।

इन लोगों ने चुनाव लड़ने से इन्कार किया

इससे पहले बुधवार को गुजरात के दो पूर्व सीएम समेत तीन नेताओं ने इस बारे चुनाव लड़ने से इन्कार कर दिया है। सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई बुधवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में लिस्ट फाइनल कर दी गई है। अब केवल इसकी औपचारिक घोषणा करना बाकी है। लेकिन फिर भी आखिरी क्षण तक पार्टी कार्यकर्ता राज्य कार्यालय व दिल्ली में अपने आंकाओं के घरों के आसपास परिक्रमा करते देखे जा सकते हैं।

4.91 करोड़ मतदाता हैं

बता दें कि गुजरात में कुल करीब 4.91 करोड़ मतदाता हैं। इनमें से 4.61 लाख नए वोटर हैं। इनमें से 9.87 लाख मतदाता 80 साल से ज्यादा के हैं। गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं। 18 फरवरी 2023 को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। जिन जिलों में पहले चरण में मतदान होगा उनमें कच्छ, सुरेंद्रनगर, मोरबी, राजकोट, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाद, नर्मदा, भरूच, सूरत, तापी, डांग्स, नवसारी, और वलसाड जिले शामिल हैं। यानी, पहले चरण में सौराष्ट्र कच्छ और दक्षिण गुजरात में चुनाव पूरा हो जाएगा।

अभी पढ़ें Gujarat Elections 2022: कुछ देर में जारी होगी BJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इन लोगों ने चुनाव लड़ने से किया इन्कार

दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर चुनाव

दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर चुनाव होगा। इन जिलों में बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, गांधीनगर, अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा, महिसागर, पंच महल, दाहोद, वडोदरा और छोटा उदयपुर शामिल हैं। यानी, दूसरे चरण में मध्य और उत्तर गुजरात की सीटों पर चुनाव संपन्न होगा।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Nov 10, 2022 10:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें