Manipur Violence: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भाजपा विधायक वुंगजागिन वाल्टे से मणिपुर में उनके आवास पर मुलाकात की है। मालीवाल ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर विधायक वाल्टे के लिए मदद मांगी है। वाल्टे पर मणिपुर में हिंसा के दौरान भीड़ ने इंफाल में हमला कर दिया था। उन्होंने नड्डा को लिखी चिट्ठी और वाल्टे से मुलाकात की तस्वीर पोस्ट की है।
कोई नहीं आया मंत्री या विधायक
स्वाती मालीवाल ने लिखा कि मणिपुर में भाजपा विधायक वुंगजागिन वाल्टे पर बेरहमी से हमला किया गया। उन्हें बिजली के झटके दिए गए, जिससे वह अधमरा हो गए। उनसे उनके घर पर मुलाकात हुई। कोई भी बड़ा नेता या मंत्री उनके परिवार से मिलने नहीं आया। उनके इलाज में लाखों रुपये खर्च हुए। जेपी नड्डा जी को पत्र लिखकर उनके लिए मदद का अनुरोध किया।
BJP MLA Vungzagin Valte पर मणिपुर में जानलेवा हमला हुआ। उन्हें करंट लगाया गया जिससे वो Paralysed हैं। उनके घर पर उनसे मिली। उनके परिवार से कोई बड़ा नेता या मंत्री मिलने तक नहीं आया। इलाज में लाखों रुपए खर्च हो गये। उनके लिए मदद की गुहार लगाते हुए JP Nadda जी को पत्र लिखा है। pic.twitter.com/CfSRby5kir
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 29, 2023
---विज्ञापन---
दिल्ली में चला इलाज, अब घर पर रह रहे वाल्टे
वाल्टे को हाल ही में दिल्ली के एक अस्पताल से छुट्टी मिल गई। भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया गया था। उनके पूरी तरह ठीक होने में अभी काफी समय लग रहा है। ज्यादातर बिस्तर पर पड़े रहने वाले वाल्टे मुश्किल से बोल पाते हैं और उन्हें नहाने, खाने और वॉशरूम जाने जैसे सबसे बुनियादी काम करने के लिए मदद की जरूरत होती है।
सीएम की बैठक से लौटते वक्त हुआ था हमला
चार मई को वाल्टे मुख्यमंत्री बीरेन सिंह द्वारा बुलाई गई एक बैठक के बाद घर जा रहे थे, तभी इम्फाल में भीड़ ने उन पर बेरहमी से हमला किया। उस समय हिंसा अपने चरम पर थी। हालांकि सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री सपम रंजन ने कहा कि विधायक के अस्पताल में भर्ती होने के दिन से ही राज्य सरकार उनकी अच्छी देखभाल कर रही है।
मणिपुर में अब तक 160 से अधिक की गई जान
मणिपुर में तीन मई को हिंसा शुरू हुई थी। अब तक यहां 160 से अधिक लोगों की जान गई है। सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। हिंसा की शुरुआत मैतेई समुदाय को हाईकोर्ट से मिले आरक्षण के हक को लेकर हुई। कुकी समुदाय मैतेई को मिले आरक्षण का विरोध कर रहा है। 19 मई को दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो सामने आया, जिससे पूरे देश में गुस्सा फैल गया।
मणिपुर की आबादी में मैतेई लोगों की संख्या लगभग 53 प्रतिशत है और वे ज्यादातर इम्फाल घाटी में रहते हैं, जबकि आदिवासी, जिनमें नागा और कुकी शामिल हैं, 40 प्रतिशत हैं और मुख्य रूप से पहाड़ी जिलों में रहते हैं।
यह भी पढ़ें: सड़क किनारे खड़े भिखारी से लिपटकर फूट-फूटकर रोई महिला, जानें क्यों? देखें VIDEO