---विज्ञापन---

देश

कर्नाटक में BJP नेता की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने बताई ये वजह

BJP Yuva Morcha President Murdered: पुलिस के अनुसार परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं. अभी तक की जांच में पता चला है कि उसकी किसी से पुरानी रंजिश चली आ रही है. पुलिस इस केस मे जुआ विवाद और गैंगवार की भी आशंका जता रहा है. पुलिस मरने वाले का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Author Written By: Amit Kasana Author Published By : Amit Kasana Updated: Oct 8, 2025 15:13
BJP Yuva Morcha, Venkatesh Kurubara murder, Gangavati killing, Koppal district crime, Karnataka gang war, old enmity attack, political leader death, lathi assault, BY Vijayendra condolence
BJP Yuva Morcha, Venkatesh Kurubara murder, Gangavati killing, Koppal district crime, Karnataka gang war, old enmity attack, political leader death, lathi assault, BY Vijayendra condolence

BJP Yuva Morcha President Murdered: कर्नाटक के गंगावती से बड़ी खबर आ रही है, यहां भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष वेंकटेश कुरुबारा की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में अभी पुरानी दुश्मनी हत्या का कारण होने की बात सामने आ रही है बीते चार दिन में ये तीसरी घटना है जब बीजेपी के नेताओं को निशाना बनाया गया है। इससे पहले पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में बीजेपी से जुड़े लोगों की हत्याएं हुई हैं।

अस्पताल के बाहर खड़ा था शख्स, अचानक आए हमलावारों ने घेरा

जानकारी के अनुसार यह वारदात कॉपल जिला के शकगंगावती में हुई है. बताया जा रहा है कि वेंकटेशन जिले के लीलावती एलुबू किलू अस्पताल के सामने किसी काम से खड़ा था. इस दौरान अचानक हमला आए और उस पर धावा बोल दिया. इससे पहले की वेंकटेश कुछ समझ पाता हमलावरों ने लाठियों, लात-घुसों से पीट-पीटकर वेंकटेश को अधमरा कर दिया. घायल को अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

---विज्ञापन---

पुलिस को प्राथमिक जांच में आपसी रंजिश का शक, ये रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस

पुलिस के अनुसार परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं. अभी तक की जांच में पता चला है कि उसकी किसी से पुरानी रंजिश चली आ रही है. पुलिस इस केस मे जुआ विवाद और गैंगवार की भी आशंका जता रहा है. पुलिस मरने वाले का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

पुलिस ने जांच के लिए बनाई 2 टीमें, मृतक के कॉल रिकॉर्ड का डाटा खंगाला

सरेराह हुई इस घटना से पुलिस अधिकारी सकते में हैं. पुलिस आला अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और जांच के लिए साक्ष्य एकत्रित किए हैं. पुलिस के अनुसार मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. संदिग्धों की तलाश में दबिश दी जा रही है.

बीजेपी नेताओं ने जताया शोक, पुलिस के हाथ लगे महत्वपूर्ण सुराग

पुलिस के अनुसार जल्द ही बदमाश पुलिस गिरफ्त में होंगे. इसके अलावा इस घटना पर राज्य भाजपा अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कॉपल जिले के गंगावती तहसील में युवा मोर्चा के अध्यक्ष वेंकटेश के दुखद निधन की खबर सुनकर मन व्यथित हो गया है. मैं उनके निधन पर गहन शोक व्यक्त करता हूं.

ये भी पढ़ें: IPS पूरन कुमार सुसाइड में बड़ा खुलासा, 10 आईपीएस अधिकारियों पर गंभीर आरोप

First published on: Oct 08, 2025 02:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.