---विज्ञापन---

हिजबुल्लाह पर हमला इजराइल का मास्टरस्ट्रोक… आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी का बड़ा बयान

Indian Army Chief Upendra Diwedi Israel Attack on Hezbollah: भारतीय सेना के चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने इजराइल के हमले को मास्टरस्ट्रोक बताया है। उनका कहना है कि इजराइल लंबे समय से इस हमले की तैयारी कर रहा था। यह युद्ध काफी पहले शुरू हो चुका था।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Oct 1, 2024 14:22
Share :
Army Chief Upendra Dwivedi on Israel-Hezbollah

Army Chief Upendra Dwivedi on Israel-Hezbollah: हिजबुल्लाह के मुखिया हसन नसरल्लाह की मौत के बाद दुनिया की कई दिग्गज हस्तियां इस पर प्रतिक्रिया देती नजर आ रही हैं। भारतीय सेना के चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने भी इजराइल की एयर स्ट्राइक की तारीफ की है। उनका कहना है कि यह एक मास्टर स्ट्रोक है। चाणक्य डिफेंस डायलॉग्स के दौरान आर्मी चीफ ने कहा कि यह इजराइल की सालों पुरानी मेहनत का नतीजा था। इस हमले के पीछे इजराइल की कई सालों की कड़ी तैयारी थी।

गाजा पट्टी से हटकर उत्तरी सीमा पर किया फोकस

जनरल द्विवेदी का कहना है कि जिस दिन आप लड़ना शुरू करते हैं, लड़ाई उस दिन शुरू नहीं होती। लड़ाई प्लानिंग के साथ ही शुरू हो जाती है। इजराइल का मिलिट्री फोकस गाजा पट्टी से हटकर लेबनान से सटी उत्तरी सीमा पर है। हिजबुल्लाह पिछले काफी समय से यहां बमबारी कर रहा है। हिजबुल्लाह ने कई इजराइली शहरों को तबाह कर दिया था। ऐसे में इजराइल ने हिजबुल्लाह के ही टॉप कमांडर की हत्या कर दी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ से उड़ा प्‍लेन ह‍िमाचल के रोहतांग में क्रैश, 56 साल बाद म‍िले 4 जवानों के शव

इजराइल का मास्टरस्ट्रोक

जनरल द्विवेदी का कहना है कि इजराइल ने कुछ अलग करके दिखाया है। उन्होंने पहले तय किया कि हमास उनका पहला टारगेट होगा और उन्होंने हमास को लाचार कर दिया। अब उनका ध्यान हिजबुल्लाह पर है। यह इजराइल का मास्टर स्ट्रोक है।

---विज्ञापन---

3 खुफिया एजेंट्स ने खोली पोल

पिछले महीने हिजबुल्लाह ने पेजर्स और वॉकी टॉकी ब्लास्ट की मदद से लेबनान में जमकर बम बरसाए थे। इस हमले में 40 लोगों की मौत हो गई थी और 3000 से ज्यादा लोग घायल थे। इजराइल के 3 खुफिया एजेंट्स ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि पेजर्स और वॉकी टॉकी बनाने वाली कंपनी एक शेल कंपनी थी, जिसकी नींव मोसाद ने रखी थी। कई लोग इसे सप्लाई चेन हमला करार दे रहे हैं।

भारत को भी रहना होगा तैयार

जनरल द्विवेदी का कहना है कि भारत को भी सप्लाई चेन हमले पर ध्यान देना चाहिए। हमें तकनीकी और मैनुअल लेवल पर खुद को तैयार करना होगा, जिससे यह चीजें हम पर कभी हावी नहीं हो सकेंगी।

यह भी पढ़ें- Mount Everest: आख‍िर क्‍यों लगातार बढ़ रही है दुन‍िया की सबसे ऊंची चोटी?

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Oct 01, 2024 02:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें