भारतीय जनता पार्टी ने आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ एक वीडियो जारी किया है। भाजपा ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया और इसे कैप्शन दिया कि 𝐍𝐨 𝐑𝐨𝐨𝐦 𝐅𝐨𝐫 𝐅𝐞𝐚𝐫, 𝐎𝐧𝐥𝐲 𝐀𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧! क्योंकि अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले का पता चलते ही प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान से बदला लेने की बात कही। बिहार में रैली के मंच से उन्होंने पूरी दुनिया को संदेश दिया कि भारत अब आतंकवाद और आतंकियों का खात्मा करेगा। पाकिस्तान से पहलगाम के 26 मृतकों का बदला लेगा।
𝐍𝐨 𝐑𝐨𝐨𝐦 𝐅𝐨𝐫 𝐅𝐞𝐚𝐫, 𝐎𝐧𝐥𝐲 𝐀𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧!
---विज्ञापन---क्योंकि अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… #OperationSindoor pic.twitter.com/e4Jke6TWwR
— BJP (@BJP4India) May 10, 2025
प्रधानमंत्री मोदी का बदला लेने का संकल्प
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में भारतीयों पर आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने 26 भारतीयों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आतंकी हमले की जांच NIA ने की, जिसमें हमले से पाकिस्तान का सीधा कनेक्शन मिला। प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान से पहलगाम का बदला लेने के लिए तीनों सेनाओं के प्रमुखों को फ्री हैंड दिया और आदेश दिया कि आतंकवाद को कुचलने का समय, दिन और तारीख वे खुद तय करें। 26 मृतकों का बदला पाकिस्तान और आतंकियों से लेना है।
यह भी पढ़ें:‘क्या Finish करोगे? लिखना तो सीख लो’, असीम मुनीर की गीदड़भभकी पर BJP मंत्री का करारा जवाब
भारत ने पाकिस्तान पर ऐसे कसा शिंकजा
आतंकी हमले के अगले दिन भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लिए। भारत ने सिंधु जल संधि सस्पेंड कर दी। अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया। पाकिस्तानियों के वीजा रद्द करके उन्हें अपने देश वापस चले जाने को कहा दिया। पाकिस्तान के साथ आयात निर्यात बंद कर दिया। एयर स्पेस बंद करके पाकिस्तान के लिए हवाई रास्ता बंद कर दिया। जम्मूे कश्मीर में बने डैम बंद करके पाकिस्तान का पानी पूरी तरह से रोक दिया। एयर स्ट्राइक करके जैश-लश्कर के 9 आतंकी ठिकाने भी ध्वस्त कर दिए।
यह भी पढ़ें:‘कंगाल’ पाकिस्तान को 100 करोड़ का लोन मिला, भारत ने किया था विरोध