---विज्ञापन---

कंगना रनौत को कितने करीब से जानते हैं Chirag Paswan? ममता-ओवैसी संग कैसा है ‘मोदी के हनुमान’ का रिश्ता?

Chirag Paswan relation with Politicians including Kangana Ranaut: मोदी 3.0 में केंद्रीय मंत्रिमंडल का हिस्सा बने चिराग पासवान काफी चर्चा में हैं। खासकर चिराग और कंगना रनौत से जुड़ी खबरों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं तो आइए जानते हैं कि कंगना समेत अन्य राजनेताओं के साथ चिराग के रिश्ते कैसे हैं?

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Jul 17, 2024 15:17
Share :
Chirag Paswan and Kangana Ranaut

Chirag Paswan on Kangana Ranaut: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आजकल सियासी गलियारों में जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। खासकर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम आते ही चिराग चर्चा में आ जाते हैं। शपथ ग्रहण से लेकर संसद तक चिराग और कंगना की जोड़ी के लोग दीवाने हो गए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भी जब चिराग के सामने कंगना का जिक्र हुआ तो वे शरमा गए। वहीं राजनीति की पिच पर कंगना की एंट्री पर भी चिराग ने चुप्पी तोड़ी है।

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष और हाजीपुर के सांसद चिराग पासवान ने एक पॉडकास्ट में हिस्सा लिया। मशहूर पत्रकार स्मिता प्रकाश के साथ बातचीत में चिराग ने कई नेताओं के साथ अपने रिश्तों का जिक्र किया। इस लिस्ट में कंगना रनौत के अलावा ममता बनर्जी, असदुद्दीन ओवैसी, कन्हैया कुमार और रवि किशन जैसे कई लोगों का नाम शामिल हैं।

---विज्ञापन---

कंगना पर क्या बोले चिराग?

कंगना रनौत की तस्वीर देखते ही चिराग मुस्कुराने लगे। कंगना पर कमेंट करते हुए चिराग ने कहा कि हम अच्छे दोस्त हैं। इनके बारे में मैं एक चीज विश्वास से कह सकता हूं कि कंगना काफी बेबाक हैं और यही उनकी खासियत है। मुझे लगता है कि हमें उनकी यह बात पसंद आनी चाहिए। कंगना को पता है कि कहां क्या बोलना है? मगर जो उन्होंने बोला, वह सही है या गलत? इस पर बहस होती रहती है।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Chirag Paswan (@ichiragpaswan)

ममता से डील करना आसान नहीं- चिराग

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की अध्यक्ष और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बारे में बात करते हुए चिराग कहते हैं कि उनके साथ डील करना काफी मुश्किल है। मैं एक बार उनसे मिला हूं। हमारी मुलाकात काफी फॉर्मल थी। हालांकि मेरे पिता राम विलास पासवान का ममता जी से अच्छा रिश्ता था।

अयोध्या नहीं फैजाबाद – चिराग

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की बात करते हुए चिराग ने कहा कि वे सही हैं या गलत? यह बहस का मुद्दा है, मगर वह काफी मजबूत शख्सियत के रूप में सामने आते हैं। फैजाबाद लोकसभा सीट से जीत हासिल करने वाले समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद का जिक्र करते हुए चिराग कहते हैं कि नेता प्रतिपक्ष (राहुल गांधी) ने इतनी बार अयोध्या का नाम लिया है कि कई लोगों को लगने लगा है कि यह अयोध्या के सांसद हैं, मगर वास्तव में वे फैजाबाद से सांसद हैं और अयोध्या एक विधानसभा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chirag Paswan (@ichiragpaswan)

 

कन्हैया की कथनी और करनी में अंतर- चिराग

राजधानी दिल्ली में भाजपा नेता मनोज तिवारी को टक्कर देने वाले कन्हैया कुमार के बारे में बात करते हुए चिराग ने कहा कि वे काफी अच्छा बोलते हैं, लेकिन उनकी कथनी और करनी में अंतर बहुत है। 2 बार चुनाव हार चुके हैं। एक बार बिहार में बेगूसराय से गिरिराज के खिलाफ लड़े थे। बिहार में या देश में युवा नेताओं पर लोग कम भरोसा करते हैं। इसलिए जब मैं और मेरे चारों युवा सांसद जीते तो मुझे बहुत खुशी हुई।

यह भी पढ़ें- Chirag Paswan हाथ में क्यों बांधते हैं ढेर सारे धागे? कैमरे के सामने छलका ‘मोदी के हनुमान’ का दर्द

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Jul 17, 2024 02:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें