---विज्ञापन---

Chhattisgarh Chunav Exit Poll 2024 Live Updates: छत्तीसगढ़ में NDA कर रही क्लीन स्वीप, कांग्रेस की हालत खराब

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Exit Poll Live Updates: देश में लोकसभा चुनाव 2024 का सांतवा चरण आज खत्म हो गया। इसी के साथ आज शाम से चुनाव के एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ रहे हैं। न्‍यूज24 चाणक्य लोकसभा एनालिसिस में भाजपा क्लीन स्वीप करती दिखाई दे रही है ।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jun 1, 2024 20:02
Share :

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Exit Poll Live Updates: देश में सातवें चरण के साथ लोकसभा चुनाव 2024 खत्म हो गया  है। देश की 543 सीटों पर वोटिंग पूरी हो गई है।  इसके पहले चुनाव के एग्जिट पोल के आंकड़ें सामने आ रहे हैं। आंकड़ो के अनुसार, प्रदेश में भाजपा क्लीन स्वीप कर रही है।

कांग्रेस और भाजपा में जंग

मध्य प्रदेश की तरह ही छत्तीसगढ़ में भी देश के दो बड़े दलों के बीच जीत को लेकर दिलचस्प जंग देखने को मिल रही है। छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला काफी जबरदस्त है। इस बीच एग्जिट पोल के आंकड़े जल्द सामने आ जाएंगे। आखिर छत्तीसगढ़ में एग्जिट पोल के रुझान किसकी तरफ हैं? वो कौन सी पार्टी है, जिसके नाम पर छत्तीसगढ़ की जनता ने जीत की मुहर लगाई है?

एजेंसी भाजपा कांग्रेस अन्य
NEWS24 TODAY’S CHANAKYA 11 0 0
INDIA TV -CNX 10-11 1 0
ABP C-VOTER 10-11 1
Aaj Tak-My Axis 10-11 1 0
TV9-POLSTART-PEOPLE’S INSIGHT 11 0 0

क्या था 2019 रिजल्ट?

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 2 सीटों को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ की बाकी सभी सीटों पर जीत हासिल की थी। लोकसभा चुनाव 2019 में छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से 9 सीटों पर भाजपा ने अपना कमल खिलाया था। इसके अलावा विधानसभा चुनाव 2023 में भी भाजपा ने बहुतमत के साथ अपनी सरकार बनाई। भाजपा के सभी बड़े नेताओं का दावा है कि प्रदेश की सभी 11 सीटों पर सिर्फ भाजपा ही जीत दर्ज करवाएगी। खैर, चुनाव के परिणाम 4 जून को आएगे।

ये भी पढ़ें: Exit Poll 2024 Live: अंतिम चरण का मतदान जारी, कुछ घंटों में सामने आ जाएंगे एग्जिट पोल्स

First published on: Jun 01, 2024 03:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें