Bomb Threat in Vistara Delhi Srinagar Flight: दिल्ली से श्रीनगर जा रही विस्तारा एयरलाइंस की उड़ान में शुक्रवार 31 मई को बम होने की धमकी मिलने के बाद उड़ान को श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया। विमान में 177 यात्री और एक बच्चा सवार था। उड़ान को रात लगभग 12 बजकर 10 मिनट पर सुरक्षित लैंड कराया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विस्तारा की फ्लाइट यूके 611 राजधानी दिल्ली से श्रीनगर आ रही थी। इस दौरान श्रीनगर एयरपोर्ट के अधिकारियों को फोन पर विस्तारा की फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली। इसके बाद विमान के श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतरते ही एक आइसोलेशन बे में भेज दिया गया। इसके बाद विमान को रनवे से अलग कर गहनता से जांच की गई। लेकिन बम की धमकी वाला फोन महज अफवाह निकली।
फर्जी काॅल कहां से आया पता करने में जुटी एजेंसियां
एयरपोर्ट अथाॅरिटी के एक अधिकारी ने बताया कि सभी यात्रियों को आइसोलेशन बे के जरिए विमान से बाहर लाया गया। इसके बाद सुरक्षा बलों की ओर से फ्लाइट की जांच की गई। इस दौरान निर्धारित प्रोटोकाॅल का पालन किया गया। जांच के दौरान बम निरोधक दस्ते भी एयरपोर्ट पर तैनात रहे। गहन तलाशी के बाद कोई विस्फोटक प्लेन के अंदर से नहीं मिला।
Srinagar-bound Vistara flight gets hoax bomb threat call
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/qBqzCTQcEp#Srinagar #bombthreat #vistara pic.twitter.com/5zPDGSMjlg
— ANI Digital (@ani_digital) May 31, 2024
जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट अथाॅरिटी को धमकी भरा फोन आने के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट का संचालन दो घंटे के लिए रोक दिया गया था। हालांकि फ्लाइट की सेफ लैंडिंग और जांच के बाद एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन को फिर से शुरू कर दिया। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां फेक काॅल के सोर्स का पता लगाने में जुटी है।
ये भी पढ़ेंः फ्लाइट का इंतजार करने के दौरान गर्मी में बेहोश हुए यात्री, DGCA ने Air India को भेजा नोटिस
ये भी पढ़ेंः 20000 फीट ऊंचाई, जहाज 500 मील की रफ्तार से नीचे आया, बिजली की तारों से टकराकर क्रैश, 48 लोग जिंदा जले