नई दिल्ली: भारत से सीमा लांघकर पाकिस्तान गई अंजू ने वहां नसरुल्लाह के साथ रह रही है। प्यार के लिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पहुंची अंजू के शौहर नसरुल्लाह ने नया दावा किया है। नसरुल्लाह ने दावा किया है कि पाक सरकार अंजू को सरकारी नौकरी के साथ ही घर देने वाली है। नसरुल्लाह के मुताबिक अंजू कुछ दिनों में भारत पहुंचेगी और अपने बच्चों को वापस पाकिस्तान लेकर आएगी।
पाकिस्तान सरकार अंजू को नौकरी के साथ-साथ एक घर भी देगी?
नसरुल्लाह ने इंडिया डेली नाम के न्यूज चैनल के साथ बातचीत की जिसमें उसने कहा, “पाकिस्तान सरकार अंजू को नौकरी के साथ-साथ एक घर भी देगी। अंजू ने इस्लाम धर्म को अपना लिया है तो उसे पाकिस्तान की नागरिकता भी मिल जाएगी। वो जो कुछ भी कर रही है वो अपनी मर्जी से कर रही है। उसने दावा किय कि अंजू अगस्त के महीने में जाएगी और अपने बच्चों को साथ लेकर आएगी।”
और पढ़िए –400 किमी दूर बैठे दुश्मनों को तबाह कर देगी ये देसी मिसाइल, जानें ‘बिजली’ कैसे पड़ा नाम
अंजू की दोस्ती पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के नसरुल्लाह से हुई। दोनों सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे के टच में आए। अंजू ने अपने प्यार को पाने के लिए सीमा लांघ गई। पाकिस्तान पहुंचकर उसने नसरुल्लाह के साथ फोटोशूट कराया।
अंजू को लेने भारत आएगा नसरुल्लाह
अंजू के इस्लाम धर्म अपनाने को लेकर नसरुल्लाह का कहना है कि अंजू पर कोई दबाव नहीं डाला जा रहा। उसने 3 साल से अपने पति से अलग रह रही थी और कोर्ट में तलाक के लिए अपील की थी। नसरुल्लाह ने दावा किया अगर अंजू अपने बच्चों को लेकर वापस पाकिस्तान नहीं लौटती है तो मैं खुद हिंदुस्तान जाऊंगा और उसे बच्चों के साथ वापस लेकर आऊंगा।