Trendingimd weather forecastBMC ElectionIran newsmustafizur rahmanVenezuela

---विज्ञापन---

‘कल जब सत्ता बदलेगी, तो वे तुम्हें पीटेंगे…’, संभल मस्जिद पर बोले असदुद्दीन ओवैसी

यूपी में संभल में मस्जिद तोड़ने पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि आप इस देश को कहां ले जा रहे हैं? इसके अलावा ओवैसी ने सत्ता के बाद की भी बात कही। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

यूपी के संभल मस्जिद विवाद में अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की भी एंट्री हो गई है। इस पर ओवैसी ने कहा कि संभल मस्जिद को लेकर मुकदमा चल रहा है। हमारी मस्जिदें छीनी जा रही हैं। इस देश में 'आई लव मोदी' तो कहा जा सकता है, लेकिन 'आई लव मोहम्मद' नहीं। आप इस देश को कहां ले जा रहे हैं? विवाद पर ओवैसी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कल जब सत्ता बदलेगी, तो वे तुम्हें पीटेंगे। पैगम्बर मोहम्मद के अलावा किसी का नाम मोहम्मद नहीं था।

'आई लव मोदी कहता तो….'

ओवैसी ने कहा कि अगर कोई 'आई लव मोदी' कहता है, तो मीडिया भी खुश हो जाता है। अगर कोई 'आई लव मोहम्मद' कहता है, तो उस पर आपत्ति होती है। अगर मैं मुसलमान हूं, तो मुहम्मद की वजह से हूं। देश की आज़ादी में हिस्सा लेने वाले 17 करोड़ भारतीयों के लिए इससे बढ़कर कुछ नहीं है। हम हिंसा की निंदा करते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘सावरकर, माउंटबेटन और कांग्रेस सरकार विभाजन के लिए जिम्मेदार’, NCERT सिलेबस बदलने पर बोले असदुद्दीन ओवैसी

---विज्ञापन---

वायरल वीडियो पर बोले

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ऐसे वीडियो हैं जिनमें पुलिस लाठीचार्ज कर रही है और दुकानदार उन पर फूल बरसा रहे हैं। हमें याद रखना चाहिए कि पुलिस सिर्फ सत्ता में बैठे लोगों के प्रति जवाबदेह है, किसी और के प्रति नहीं। कहा कि पैगम्बर मोहम्मद के अलावा किसी का नाम मोहम्मद नहीं था। अगर आप उनके पोस्टर लगाते हैं, तो आपको उनका सम्मान करना होगा।

'इतने सारे कानून क्यों?'

ओवैसी ने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि वे इतने सारे कानून क्यों बना रहे हैं, और क्या हो रहा है? असम में 3000 मुसलमानों को बेघरों का दावा है कि निर्माण सरकारी जमीन पर हुआ है। हमें इस स्थिति से परेशान नहीं होना चाहिए। कहा कि हमें धैर्य से काम लेना होगा। हमें हर काम कानून के दायरे में रहकर करना होगा। कानून को अपने हाथ में मत लीजिए। जब ​​आप कानून के दायरे में काम करेंगे, तो आपको एहसास होगा कि कानून बस एक मकड़ी का जाला है और कुछ नहीं।

यह भी पढ़ें: Video: पीएम मोदी और उनकी मां के अपमान पर भड़के ओवैसी, विपक्ष को दे दी नसीहत


Topics:

---विज्ञापन---