---विज्ञापन---

हेल्थ

Varicose Veins का खतरा किन लोगों को ज्यादा होता है? वेरिकोज वेन्स स्पेशलिस्ट ने बताया ये 3 नौकरियों वाले हो सकते हैं शिकार

Varicose Veins Disease: वेरिकोज वेन्स की दिक्कत में पैरों पर गहरी नीली और बैंगनी धारियां नजर आने लगती हैं. इससे चलने-फिरने में भी दिक्कत होने लगती है. ऐसे में वेरिकोज वेन्स स्पेशलिस्ट डॉ. सुमित कपाड़िया बता रहे हैं किन लोगों को वेरिकोज वेन्स का खतरा ज्यादा होता है.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Oct 29, 2025 12:05
Varicose Veins
किस नौकरी के व्यकित को वेरिकोज वेन्स का खतरा ज्यादा होता है. Image Credit - Instagram

Who Is Most At Risk For Varicose Veins: वेरिकोज वेन्स ऐसी कंडीशन है जिसमें पैरों पर नसें बाहर उभरी हुई नजर आने लगती हैं. ये नसें नीली और बैंगनी धारियों की तरह दिखती हैं, सूज जाती हैं और इन्हें हाथ लगाने पर दर्द होने लगता है. वेरिकोज वेन्स (Varicose Veins) की दिक्कत ब्लड फ्लो कम होने के कारण होती है. इसमें पैरों की धमनियां डैमेज हो जाती हैं और मुड़ने लगती हैं. वैस्कुलर सर्जन और वेरिकोज वेन्स स्पेशलिस्ट डॉ. सुमित कपाड़िया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर कर यह बताया है कि वो कौनसे लोग हैं जिन्हें वेरिकोज वेन्स की दिक्कत ज्यादा होती है. डॉक्टर ने ऐसी 3 नौकरियों का जिक्र किया है जिनमें लोगों को वेरिकोज वेन्स होने का खतरा ज्यादा होता है. डॉ. सुमित का कहना है कि सिर्फ उम्र ही नहीं बल्कि इन नौकरियों को करने वाले लोगों को 20 या 30 साल की उम्र में भी वेरिकोज वेन्स की दिक्कत हो सकती है.

किन लोगों को हो सकती हैं वेरिकोज वेन्स | Who Are At Risk Of Varicose Veins

टीचर – डॉ. सुमित कपाड़िया बताते हैं कि टीचर क्लास में लंबे समय तक खड़े रहते हैं जिससे ब्लड फ्लो कम हो सकता है. इससे पैरों से वापस दिल तक खून तेजी से नहीं पहुंच पाता जिससे वेरिकोज वेन्स की दिक्कत हो सकती है.

---विज्ञापन---

सैलून और हेल्थकेयर स्टाफ – हेयरड्रेसर, नर्स और क्लिनिक असिस्टेंट दिनभर खड़े रहते हैं. इससे रक्त धमनियों पर प्रेशर पड़ता है जिससे वेरिकोज वेन्स होने की संभावना बढ़ जाती है.

कोर्पोरेट डेस्क प्रोफेशनल्स – जो लोग लंबे समय तक बैठने वाली नौकरियां (Jobs) करते हैं उनका ब्लड सर्कुलेशन धीमा पड़ जाता है. इससे धमनियां डैमेज होने लगती हैं जिससे वेरिकोज वैन्स हो सकती हैं.

---विज्ञापन---

डॉक्टर ने बताया कि लंबे समय तक बैठे या खड़े रहने वाली नौकिरयों में पैरों की नसों (Arteries) पर दबाव पड़ता है. इससे नसों पर हैवीनेस फील होती है, सूजन आ सकती है और ब्लड फ्लो कम होने से वेरिकोज वैन्स हो जाती हैं.

यह भी पढ़ें – ब्लड फ्लो धीमा होने से सूज गए हैं पैर तो डॉक्टर की बताई यह एक एक्सरसाइज कर सकते हैं आप, Blood Circulation में नहीं आएगी दिक्कत

किस तरह वेरिकोज वेन्स से बच सकते हैं

  • वेरिकोज वेन्स ना हों इसके लिए हर 45 मिनट में थोड़ा चलें-फिरें.
  • अपने पैरों को हर 10 मिनट में सामने की तरफ फैलाएं.
  • पैरों को मोड़कर बैठने से परहेज करें.
  • खुद को हाइड्रेटेड रखें.
  • अगर वेरिकोज वेन्स के लक्षण (Varicose Veins Symptoms) नजर आने लगे हैं तो कंप्रेशन स्टॉकिंग्स पहनना शुरु करें.

वेरिकोज वेन्स को समय रहते पहचान लिया जाए तो इस दिक्कत को कम किया जा सकता है. इसीलिए डॉक्टर से वक्त रहते संपर्क करें.

यह भी पढ़ें – कैंसर से बचने के लिए क्या खाना चाहिए? डॉक्टर ने कहा इन 3 फूड्स से Cancer भी डरता है

First published on: Oct 29, 2025 12:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.