TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

हेल्थ

क्या अमरूद के पत्ते शुगर कम करते हैं? एक्सपर्ट ने बताया डायबिटीज में कौन सा पत्ता है बेहद फायदेमंद

Diabetes Home Remedies: खानपान में अमरूद के पत्तों को इसके स्वास्थ्य संबंधी फायदों को देखते हुए शामिल किया जाता है. लेकिन, ये पत्ते डायबिटीज में कितने फायदेमंद हैं और इनके सेवन का सही तरीका क्या है यह बता रही हैं एक्सपर्ट.

Author Written By: Seema Thakur Updated: Oct 24, 2025 11:15
Guava Leaves In Diabetes
Guava Leaves In Diabetes: जानिए डायबिटीज में कितने असरदार हैं अमरूद के पत्ते. Image Credits - Pexels

Blood Sugar Control: डायबिटीज एक क्रोनिक कंडीशन है जिसमें शरीर इंसुलिन को सही तरह से प्रोड्यूस नहीं कर पाता जिससे ब्लड शुगर लेवल्स रेग्यूलेट नहीं हो पाते. इंसुलिन प्रोडक्शन ठीक ना किया जाए तो इससे खून में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ने लगती है जिससे किडनी, दिल, नर्व्स और आंखों संबंधी दिक्कतें होना शुरू हो जाती हैं. ऐसे में डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों को ब्लड शुगर मैनेजमेंट के लिए खानपान का खास ख्याल रखना जरूरी होता है. न्यूट्रिशनिस्ट शालिनी सुधाकर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि अमरूद के पत्ते (Guava Leaves) डायबिटीज के मरीजों के लिए किस तरह फायदेमंद होते हैं. न्यूट्रिशनिस्ट ने अमरूद के पत्तों का सही तरह से सेवन करने के बारे में भी बताया है.

ब्लड शुगर कम करने के लिए अमरूद के पत्ते | Guava Leaves To Reduce Blood Sugar

न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया कि रिसर्च इस बात की पुष्टि करती है कि अमरूद के पत्ते नेचुरली ब्लड शुगर लेवल्स को कम करते हैं. अमरूद के पत्तों में एक बहुत ही पावरफुल कंपाउंड होता है जिसे अल्फा ग्लूकोसिडेस कहते हैं. इसके एंजाइम फूड से ग्लूकोज को ब्रेक करते हैं और ग्लूकोज के एब्जॉर्प्शन को धीमा करते हैं. इससे ब्लड शुगर स्पाइक नहीं होता और शरीर में इंसुलिन प्रोडक्शन बेहतर होता है. इससे डायबिटीज कंट्रोल (Diabetes Control) में रहती हैं. अमरूद के फाइबर जब आंवला में मौजूद विटामिन सी से मिलते हैं तो यह डायबिटीज कम करने में कमाल का असर दिखाता है.

---विज्ञापन---

कैसे करें अमरूद के पत्तों का सेवन

इस ब्लड शुगर कंट्रोलिंग जूस को बनाने के लिए सबसे पहले अमरूद के पत्तों को अच्छे से धोकर पानी में 10 से 15 मिनट के लिए उबाल लें. अब 5 अमरूद के पत्तों को 2 बीज निकाले गए आंवला (Amla) के साथ ब्लेंडर में डालें. इसमें थोड़ा पानी मिलाएं और पीस लें. इस तैयार जूस को छानें और पी लें.

---विज्ञापन---

अमरूद के पत्तों के और भी हैं फायदें

  • अमरूद के पत्तों से वजन कम करने में मदद मिलती है. इन पत्तों को सुबह के समय चबाया जाए या इनका रस पिया जाए तो एक्सेस फैट कम होता है.
  • इन पत्तों के सेवन से गंदा कॉलेस्ट्रोल कम होने में मदद मिलती है.
  • अमरूद के पत्ते (Amrood Ke Patte) पाचन को बेहद करने में फायदेमंद होते हैं. इनसे कब्ज जैसी दिक्कतें दूर रहती हैं.
  • अमरूद के पत्ते शरीर को डिटॉक्स करते हैं. इनसे शरीर के गंदे टॉक्सिंस निकल जाते हैं.
  • शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में अमरूद के पत्तों का असर नजर आता है.
  • इन पत्तों से स्किन और हेयर की सेहत अच्छी रहती है.
  • अमरूद के पत्ते खून साफ करने में असरदार होते हैं.

यह भी पढ़ें – नसों में जमी गंदगी कैसे निकालें? डॉक्टर ने बताया डाइट में शामिल कर लीं ये चीजें तो साफ हो जाएगी नसों की ब्लॉकेज

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Oct 24, 2025 11:15 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.