Garam Pani Se Jalna: बच्चे पर हर वक्त चाहे जितनी ही नजर रखी जाए लेकिन जिस पल बच्चे से निगाह हटती है उस पल बच्चा किसी चीज से टकरा जाता है या गिर जाता है. कई बार इस तरह की सिचुएशन में बच्चा गर्म पानी या गर्म दूध अपने ऊपर गिरा लेता है. परिवार वाले समझ नहीं पाते कि तुरंत क्या करें जिससे घाव बढ़ जाता है और स्किन को डैमेज हो सकता है. इंस्टाग्राम पर पीडियाट्रिशियन डॉ. देवेंद्र डांगर ने पोस्ट शेयर कर बताया है कि बच्चा गर्म पानी (Hot Water) या गर्म दूध से जल जाता है तो क्या करना चाहिए.
बच्चे पर गर्म पानी गिर जाए तो क्या करें
- डॉ. देवेन्द्र डांगर ने बताया अगर बच्चे पर गर्म पानी या दूध गिर जाए तो सबसे पहले बच्चे को इस गर्म तरल से दूर करें. खूद को शांत रखें और तुरंत एक्शन लें.
- बच्चे के शरीर के जले हुए हिस्से को बहते पानी के नीचे रखें. 20 मिनट तक जले हुए हिस्से को बहते पानी के नीचे रखने के बाद ही हटाएं.
- अगर बच्चे के शरीर पर कोई टाइट कपड़ा है तो उसे हटाएं. बच्चे के कपड़े, डाइपर, कोई जूलरी या जूते अगर जली हुई त्वचा के पास हों तो उन्हें हटाएं.
- जले हुए हिस्से को ढकें. जला हिस्सा साफ करें. बच्चे के जले हुए हिस्से को साफ कपड़े से ढकें लेकिन ध्यान रहे कि आप जले हिस्से पर कुछ भी टाइट ना बांधें.
यह भी पढ़ें – लिवर खराब होने से 3 महीने पहले शरीर में दिखते हैं ये 5 लक्षण, समय रहते ऐसे पहचानें Liver Damage Symptoms
कभी ना करें ये काम
- अगर बच्चे पर गर्म पानी गिर गया है तो जले हुए हिस्से पर बर्फ ना लगाएं इससे स्किन ज्यादा डैमेज हो सकती है.
- जले हुए हुस्से पर टूथपेस्ट (Toothpaste), हल्दी, घी या तेल ना लगाएं. इससे इंफेक्शन हो सकता है और जली स्किन इरिटेट हो सकती है.
- फोड़े को फोड़ना नहीं है. फोड़ा बनने पर स्किन की लेयर इंफेक्शन को रोकती है.
- जो हिस्सा जल गया है उस हिस्से की मसाज ना करें. इससे सूजन बढ़ सकती है.
- इस बात का खास ख्याल रखें कि आप रूई का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. रूई जले हिस्से पर चिपक जाती है.
किस स्थिति में तुरंत डॉक्टर को दिखाएं
अगर त्वचा का बड़ा हिस्सा जल गया है, जला हुआ हिस्सा गहरा है या फिर ज्यादा फोड़े निकल गए हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है. बच्चे का चेहरा, हाथ, पैर या जननांग जल गए हैं या जोड़े जल गए हैं तो डॉक्टर को दिखाएं. इसके अलावा, बच्चा अगर बहुत छोटा हो, त्वचा सफेद, काली या परत उतरती हुई दिखे या फिर बच्चा बहुत ज्यादा दर्द और शॉक में हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना जरूरी है.
यह भी पढ़ें – डायबिटीज होने से पहले पैरों में कैसा महसूस होता है? आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया पैरों में मधुमेह के पहले लक्षण क्या हैं
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.










