---विज्ञापन---

हेल्थ

घर पर ब्लड प्रेशर कैसे चेक करें? डॉक्टर ने बताया Blood Pressure चेक करने का तरीका

Blood Pressure: अगर आप सही तरह से ब्लड प्रेशर चेक नहीं करेंगे तो इससे रीडिंग गलत आएगी. इसीलिए कब ब्लड प्रेशर चेक करना चाहिए और किस तरह करना चाहिए यह बता रही हैं डॉक्टर.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Oct 12, 2025 09:58
Blood Pressure Test
How To Check Blood Pressure: घर पर ब्लड प्रेशर चेक करने का सही तरीका जानिए यहां.

How To Check BP: ब्लड प्रेशर एक सामान्य कंडीशन है जो शरीर की रक्त धमनियों को प्रभावित करती है. इसे हाइपरटेंशन (Hypertension) कहते हैं. हाई ब्लड ब्लड प्रेशर दिल की सेहत को कई तरह से प्रभावित करता है और इससे सिर में दर्द, सांस फूलना और नाक से खून बहने की समस्या भी हो सकती है. ऐसे में ब्लड प्रेशर कितना है यह जानने के लिए ब्लड प्रेशर चेक किया जाता है. अगर आप घर पर ब्लड प्रेशर चेक कर रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना चाहिए. इसी बारे में बता रही हैं न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. प्रियंका सहरावत. डॉक्टर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है और बताया है ब्लड प्रेशर चेक करने का सही तरीका क्या है.

यह भी पढ़ें – पैरों पर नीले-नीले मकड़ी के जाले जैसे निशान दिखते हैं? काइरोप्रैक्टर ने कहा Varicose Veins से निकल जाएगा गंदा खून

---विज्ञापन---

घर पर कैसे चेक करें ब्लड प्रेशर | How To Check Blood Pressure At Home

5 मिनट करें रेस्ट – डॉक्टर ने बताया कि ब्लड प्रेशर को हमेशा रेस्टिंग फेज में चेक करना जरूरी होता है. इसीलिए ब्लड प्रेशर चेक करने से पहले 5 मिनट रेस्ट करें और उसके बाद ही ब्लड प्रेशर चेक करें. एक्सरसाइज करने के बाद या खाने के तुरंत बाद कभी ब्लड प्रेशर चेक नहीं करना चाहिए.

पेशाब करने के बाद करें टेस्ट – ब्लड प्रेशर चेक करने जा रहे हैं तो उससे पहले पेशाब (Urinate) करके अपना ब्लैडर खाली कर लें. अगर ब्लैडर फुल होगा तो इससे हाई ब्लड प्रेशर की गलत रीडिंग आ सकती है.

---विज्ञापन---

30 मिनट पहले तक कुछ ना पिएं – ब्लड प्रेशर लेने के आधे घंटे पहले तक ना ही कॉफी पीनी चाहिए ना ही चाय. इसके अलावा ब्लड प्रेशर चेक करने से आधा घंटा पहले तक धूम्रपान भी नहीं करना चाहिए.

खाने के तुरंत बाद नहीं करना – कभी भी खाने के तुरंत बाद ब्लड प्रेशर चेक नहीं करना है. भरे पेट ब्लड प्रेशर की रीडिंग सही नहीं आएगी.

बैक और आर्म सपोर्ट – जब भी आप ब्लड प्रेशर चेक करने बैठें तो इस बात का ध्यान रखें कि आपकी बैक और आर्म को प्रॉपर सपोर्ट मिले.

बीपी कप ज्यादा टाइट या ढीला ना हो – इस बात का खास ध्यान रखना जरूरी है कि आपने जो बीपी कफ बांधा है वो ज्यादा टाइट या फिर ज्यादा ढीला ना हो. बीपी कफ इस तरह बांधें कि आप आसानी से उसमें 2 उंगलिया डाल सकें. आपकी कोहनी जहां से मुड़ती है वहां से यह कफ 1-2 उंगलियां ऊपर ही होना चाहिए

दाएं या बाएं हाथ किसपर चेक करें ब्लड प्रेशर

डॉक्टर ने बताया कि हाथ चाहे दायां हो या बायां किसी पर भी ब्लड प्रेशर चेक किया जा सकता है, लेकिन दोनों में ब्लड प्रेशर चेक करना जरूरी है. दोनों में ब्लड प्रेशर चेक करके देखें कि कितना अंतर है. 10mmHg का अंतर ठीक है इससे ज्यादा अगर फर्क आ रहा है तो यह ठीक नहीं है. जिसमें रीडिंग ज्यादा है उस रीडिंग को सही माना जा सकता है. दिल की धमनियां बाएं हाथ के ज्यादा करीब होती हैं इसीलिए बाएं हाथ (Left Hand) में रीडिंग को थोड़ा सा ठीक माना जाता है.

कितने बजे ब्लड प्रेशर चेक करना चाहिए

ब्लड प्रेशर चेक करने का समय (Blood Pressure Test Time) रोजाना एक सा ही रहे यह कोशिश करें. डॉ. प्रियंका सहरावत अपने पेशेंट्स को सुबह 8 बजे और शाम 8 बजे ब्लड प्रेशर चेक करने के लिए कहती हैं. डॉक्टर की सलाह है कि एक मिनट के अंतराल पर 2 बार रीडिंग लें. अपने ब्लड प्रेशर का चार्ट बनाएं और रिकोर्ड मेंटेन करें.

यह भी पढ़ें – उठते, बैठते या लेटे-लेटे आते हैं चक्कर? न्यूरोस्पाइन सर्जन ने बताया कान से जुड़ी है यह बीमारी

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Oct 12, 2025 09:56 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.