---विज्ञापन---

हेल्थ

लिवर के लिए दवा से कम नहीं हैं खाने की ये 5 चीजें, Fatty Liver की नहीं आएगी नौबत

Fatty Liver: खानपान की ऐसी कुछ चीजें हैं जो सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे देती हैं. ऐसे में यहां जानिए वो कौन से फूड्स हैं जो लिवर को हेल्दी रखते हैं.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Oct 1, 2025 19:53
Fatty Liver
Best Foods For Liver: लिवर के लिए बेस्ट हैं खाने की ये चीजें. Image Credit- Freepik

Liver Detox: शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक है लिवर. अगर लिवर अच्छा रहे तो शरीर दुरुस्त रहता है और अगर लिवर सही ना रहे तो सेहत डांवाडोल होते वक्त नहीं लगता. लिवर इम्यूनिटी बनाए रखता है, न्यूट्रिएंट्स को स्टोर करता है और शरीर से गंदगी को छानकर निकालता है. ऐसे में लिवर में टॉक्सिंस जमा होकर फैटी लिवर (Fatty Liver) जैसी दिक्कतें ना हो जाएं, लिवर डैमेज ना हो और लिवर की सेहत ना बिगड़े इसके लिए खानपान की कुछ चीजों को अपनी डेली डाइट का हिस्सा बनाया जा सकता है. ये फूड्स लिवर को हेल्दी रखने का काम करते हैं.

लिवर के लिए फायदेमंद फूड्स | Healthy Foods For Liver

लहसुन

---विज्ञापन---

एलिसिन, सेलेनियम और डिटॉक्सिफाइंग गुणों से भरपूर लहसून (Garlic) लिवर के लिए फायदेमंद होता है. लहसुन खाने पर बाइल प्रोडक्शन स्टिम्यूलेट होता है. आप चाहे तो लहसुन को पकाकर खा सकते हैं या फिर इसे कच्चा भी खाया जा सकता है. लहसुन लिवर की सेहत को दुरुस्त रखता है.

यह भी पढ़ें – दवा बन सकती है जानलेवा! डॉक्टर ने कहा बच्चे को दवा पिलाने में कभी ना करें ये 4 गलतियां

---विज्ञापन---

चुकुंदर

लिवर के लिए फायदेमंद फूड्स में चुकुंदर भी आता है. चुकुंदर फाइटोन्यूट्रिएंट्स से भरपूर होता है जो लिवर के फंक्शन को बेहतर करता है. चुकुंदर को खाने पर लिवर की सेहत अच्छी रहती है.

ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल लिवर फ्रेंडली फूड्स में शामिल है. इस तेल में मोनोसैचुरेटेड फैट्स होते हैं. वहीं, लिवर फैट को कम करने में ऑलिव ऑयल फायदेमंद होता है. ऑलिव ऑयल को आप खाना बनाने, सलाद की ड्रेसिंग करने और मैरिनेशन वगैरह में इस्तेमाल कर सकते हैं.

एवोकाडो

फैंसी सा लगने वाला यह फूड असल में लिवर के लिए बेहद फायदेमंद होता है. हेल्दी फैट्स और ग्लूटाथियोन वाला एवोकाडो लिवर के लिए बेहद अच्छा होता है. इसे खाने पर लिवर हेल्थ (Liver Health) अच्छी रहती है.

ग्रीन टी

एंटी-ऑक्सीडेंट्स और केटेचिन से भरपूर ग्रीन टी लिवर के लिए अच्छी है. इससे शरीर को एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी मिलते हैं. लिवर डैमेज से बचने के लिए रोजाना ग्रीन टी पी जा सकती है.

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

यह भी पढ़ें – टॉयलेट से भी ज्यादा गंदी होती हैं घर की ये 5 चीजें, डॉक्टर ने बताया तबीयत बिगड़ते नहीं लगेगी देर

First published on: Oct 01, 2025 07:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.