---विज्ञापन---

हेल्थ

प्रजनन क्षमता को कम कर सकती हैं खाने की ये 5 चीजें, डॉक्टर ने कहा महिलाओं और पुरुषों में हो सकती है Infertility

Foods That Cause Infertility: अगर आप भी लंबे समय से माता-पिता बनने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन असफल रहे हैं तो इसकी वजह आपका खानपान भी हो सकता है. डॉक्टर शालिनी सिंह सालुंके ने बताया है कि वो कौनसी चीजें हैं जो प्रजनन क्षमता को कम कर सकती हैं.

Author Written By: Seema Thakur Updated: Nov 19, 2025 09:13
Infertility
Bad Foods For Fertility: प्रजनन क्षमता को खराब कर सकते हैं ये फूड्स. Image Credits - Pexels

Infertility Causes: अक्सर देखा जाता है कि पति-पत्नी लंबे समय से माता-पिता बनना तो चाहते हैं लेकिन कंसीव नहीं कर पाते. इसकी वजह कोई मेडिकल कंडीशन या लाइफस्टाइल की गलतियां भी हो सकती हैं और साथ ही खानपान भी इंफर्टिलिटी की वजह बन सकता है. अपने इंस्टाग्राम हैंडल से डॉक्टर शालिनी सिंह सालुंके ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि खाने की वो कौन सी चीजें हैं जो प्रजनन क्षमता (Fertility) को कम कर सकती हैं और इसीलिए इन चीजों को आपको अपनी डाइट से बाहर कर देना चाहिए. आप भी जानिए इन फूड्स के बारे में.

प्रजनन क्षमता को कम कर सकती हैं खाने की ये चीजें | Foods That Affect Fertility

डॉ. शालिनी सिंह सालुंके ने बताया कि भारत में 40 से 50% महिलाओं में हार्मोनल इंबैलेंस की प्रॉब्लम है, कपल्स में इंफर्टिलिटी (Infertility In Couple) की दिक्कत बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है और इन दिक्कतों की बड़ी वजह है खानपान में बदलाव. ऐसे में खानपान की ऐसी 5 चीजें हैं जिन्हें आपको अपनी डाइट से बाहर कर देना चाहिए.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – भारत में पुरुषों को सबसे ज्यादा कौन सा कैंसर होता है? डॉक्टर ने बताए इस Cancer की पहली स्टेज के लक्षण

प्लास्टिक की बोतल का पानी और पैकेज्ड फूड्स – प्लास्टिक की बोतल में रखे गए पानी और पैकेट वाले फूड्स में बीपीए की मात्रा ज्यादा होती है. ये फीमेल एस्ट्रोजन को कम करते हैं और मेल फीमेल हार्मोंस को कंफ्यूज करते हैं.

---विज्ञापन---

कैफीन और शराब – ज्यादा मात्रा में कैफीन या शराब का सेवन किया जाए तो इससे अंडे और स्पर्म दोनों की क्वालिटी बहुत ज्यादा खराब होती है.

सोया प्रोडक्ट्स– प्रोटीन से भरपूर होने के चलते लोग जरूरत से ज्यादा सोया प्रोडक्ट्स का सेवन करने लगते हैं. लेकिन, प्रोटीन बनाने के नाम पर अगर आप बहुत ज्यादा सोया प्रोडक्ट्स ले रहे हैं तो यह जान लें कि इनमें फाइटो इंसुलिंस की मात्रा बहुत ज्यादा होती है जो पुरुषों में इंफर्टिलिटी (Infertility In Men) का बड़ा कारण बन सकती है.

तला और प्रोसेस्ड खाना – तले हुए और प्रोसेस्ड फूड्स में पाए जाने वाला ट्रांस फैट्स शरीर में इंफ्लेमेशन क्रिएट करता है और हार्मोन बैलेंस को खराब करता है.

रिफाइंड कार्ब्स और रिफाइंड शुगर – ये उन फूड्स की गिनती में आते हैं जिनसे शरीर का इंसुलिन लेवल बढ़ता है और एग की क्वालिटी (Egg Quality) खराब होती है. इसीलिए रिफाइंड कार्ब्स और रिफाइंड शुगर का ज्यादा सेवन करने से बचना चाहिए.

इन बातों का रखें ध्यान

  • प्रजनन क्षमता बढ़ाने के लिए हेल्दी वेट मैनेज करने की कोशिश करें.
  • एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर फूड्स खाएं और हेल्दी फैट्स को डाइट का हिस्सा बनाएं.
  • लाइफस्टाइल को सुधारने पर ध्यान दें. रोजाना एक्सरसाइज करने की कोशिश करें.
  • स्ट्रेज मैनेज करें. बहुत ज्यादा स्ट्रेट फर्टिलिटी पर नकारात्मक असर डालता है.
  • पूरी नींद लें. नींद की कमी कई बीमारियों की वजह बन सकती है.

यह भी पढ़ें – कौन सी दाल खाने से ज्यादा गैस बनती है? न्यूट्रिशनिस्ट ने कहा ऐसे खाएंगे Pulses तो नहीं फूलेगा पेट

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Nov 19, 2025 09:13 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.