---विज्ञापन---

सिर्फ खान-पान से ही नहीं इन 4 Psychological Tricks से भी होगा आपका वजन कम!

Weight Losing Tips in Hindi: अगर आप भी अपना वजन कम करना चाहते हैं तो इन Psychological ट्रिक्स को अपना सकते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 29, 2023 16:31
Share :
Weight Losing Tips

Weight Losing Tips: जो लोग अपना वजन कम करना चाहते हैं, उनके लिए डाइटिंग करना कोई आसान काम नहीं होता। माना कि वजन कम करने के लिए हमे हेल्दी खाना चाहिए लेकिन कुछ नई आदतों को अपनाने से भी वजन कम किया जा सकता है। एक्सपर्ट्स ने खानपान के अलावा कुछ ऐसी Psychological ट्रिक्स साझा की है, जो अपनाने में थोड़ी अजीब है, लेकिन दावा किया गया है कि उन्हें अपनाने से वजन कम किया जा सकता है। आइए जानते हैं उन ट्रिक्स के बारे में जिन्हें आपको कभी किसी ने नहीं बताया होगा।

वजन कम करने के Psychological Tricks:-

Weight Losing Tips

---विज्ञापन---

बाहर का खाना कम से कम खाएं

अगर आप बाहर खाना खाने जाते हैं तो Menu पढ़ने में थोड़ा समय जरूर लें। अगर यह एक ऐसी जगह है जहां हैमबर्गर और अनहेल्दी चीजें मिलती हैं, तो अपने लिए हमेशा छोटा हिस्सा चुनें जैसे – मिनी बर्गर, जूनियर पॉपकॉर्न, मिनी पिज्जा, या हल्का सलाद। रिसर्च के अनुसार, जो लोग खुद अपना ऑर्डर नहीं देते हैं, वे मेज पर रखी हर चीज खा लेते हैं, भले ही उनका पेट पहले से भरा हुआ क्यों न हो।

यह भी पढ़ें : Coronavirus: देश में कोरोना ने निगली 6 लोगों की जिंदगी

---विज्ञापन---

साथ में खाना खाने से बेहतर होता है अकेले खाना

जब आप अपने वजन को कम करने के लिए खानपान में बदलाव करते हैं, तो आम तौर पर चाहते हैं कि आपके दोस्त और परिवार के लोग उसमे आपकी मदद करें, लेकिन यह वैज्ञानिक रूप से सिद्ध है कि जो लोग समूह में खाना खाते हैं तो उन्हें हंसते, बात करते-करते पता ही नहीं लगता की उन्होंने कितना खाया है। (Weight Losing Tips) इसका मतलब यह नहीं है कि आपको हर समय अकेले खाना चाहिए, बल्कि डिनर टेबल पर उतना ही लाने की कोशिश करें जितना आपको खाना चाहिए।

केले को सूंघने से भूख लगती है कम

यह थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन सेब, पुदीना या केले की महक आपके दिमाग को यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि आप वह चीजें वास्तव में खा रहे हैं। भूख लगने पर इन चीजों को सूंघने वाले 3,000 वालंटियर्स पर इसे अपनाया गया और परिणाम निकला की उनकी भूख कम हो गई।

शीशे के सामने भोजन करें

शायद यह सुनकर आपको थोड़ी हंसी आ जाएं, लेकिन वैज्ञानिक तथ्य गारंटी देते हैं कि शीशे के सामने बैठकर खाना खाने से आपके द्वारा खाएं गए भोजन की एक तिहाई मात्रा कम हो जाती है। अगर आप इस तकनीक को अपनाते हैं तो यह आपके वजन को कम करने के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें : न्यू ईयर की पार्टी संभलकर मनाएं, देश में तेजी से पैर पसार रहा नया वैरिएंट

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 29, 2023 04:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें