Viral Fever: वायरल फीवर हमेशा बदलते मौसम के बीच लोगों को अपनी जद में ले लाता है। खासकर बारिश के समय हमें सतर्क रहने की जरूरत होती है। हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि मौसम में बदलाव के कारण संक्रमण का खतरा कई गुना तक बढ़ जाता है। ऐसे में हम कई बीमारियों के शिकार हो सकते हैं, इसी में एक बीमारी वायरल फीवर भी शामिल है।
वायरल फीवर एक ऐसी बीमारी है, जिसके चपेट में हर साल कई लोग आ जाते हैं। कुछ लोग इसे हल्के में लेकर लोग लापरवाही कर देते हैं और फिर एक हफ्ते तक या इससे ज्यादा समय तक बेड पर पड़े रहते हैं। ज्यादा लंबे समय तक रहने से यह हमारी हेल्थ को खराब कर सकता है। शरीर कमोजर होने लगता है और इम्युनिटी भी कमजोर हो जाती है।
अभी पढ़ें – Khosta-2: सावधान! कोविड जैसा नया वायरस सामने आया, वैक्सीन भी बेअसर, जानें सब कुछ
वायरल फीवर का इलाज आप घर पर भी कर सकते हैं। इसके लिए कुछ घरेलू नुस्खों की मदद ली जा सकती है। नीचे जानिए उनके बारे में..
वायरल फीवर के लक्षण क्या हैं?
1. सिर में दर्द होना
2. तेज बुखार आ जाना
3. खांसी होना
4. गले में दर्द होना
5. आंखो से पानी बहना
6. मुंह का स्वाद बदल जाना
7. भूख कम लगना
8. पेट में दर्द होना
9. उल्टी होना
10. बॉडी टेम्प्रेचर तेजी से बढ़ना और घटना
वायरल फीवर होने पर तुरंत कराए चेकअप?
वायरल फीवर होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। यह एक ऐसा बुखार है जो एक दिन में ठीक नहीं होता, इसके लिए कम से कम 7 दिन या इससे ज्यादा का वक्त लगता है। अगर आपको वायरल फीवर हो गया है तो बिलकुल न घबराएं। आप डॉक्टर के पास जाकर जरूरी टेस्ट कराएं, ताकि बीमारी का सही इलाज समय से हो सके।
अभी पढ़ें – Uric Acid Control: यूरिक एसिड बढ़ने पर शरीर देता है ये 3 संकेत, घर बैठे ऐसे करें कंट्रोल
वायरल फीवर को ठीक करने वाले घरेलू नुस्खे?
1. वायरल फीवर में राहत पाने के लिए अदरक वाली चाय पीएं।
2. तुलसी के पत्ते का सेवन भी वायरल फीवर में मदद करता है।
3. लौंग या काली मिर्च का काढ़ा भी वायरल फीवर में मदद करेगा।
4. हर्बल टी का सेवन भी वायरल फीवर को सही करता है।
Disclaimer– खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी न्यूज 24 हिन्दी की नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।
अभी पढ़ें – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By