---विज्ञापन---

हेल्थ

पंजाबी एक्टर Varinder Singh Ghuman का हुआ निधन, जानिए Heart Attack आने से पहले शरीर में दिखते हैं कौन से लक्षण

Varinder Singh Ghuman Heart Attack: पंजाब के आयरमैन कहे जाने वाले एक्टर और बॉडीबिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन का 41 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है. अचानक आए हार्ट अटैक से पहले शरीर में दिखने वाले वॉर्निंग साइन कौन से होते हैं जानिए यहां.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Oct 10, 2025 10:37
Varinder Singh Ghuman Death
Varinder Singh Ghuman Death: हार्ट अटैक और कार्डियाक अरेस्ट के वॉर्निंग साइन. Image Credit - Instagram

Heart Attack Symptoms: पंजाबी एक्टर और बॉडीबिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन (Varinder Singh Ghuman) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. एक्टर को कुछ दिन से कंधे में दर्द था जिसके बाद उन्हें अमृतसर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां वीरवार को उन्हें दिल का दौड़ा पड़ा है. 41 वर्षीय वरिंदर फिट थे और उन्हें पंजाब का आयरमैन कहा जाता था. विरेंदर की तरह ही फिट होने के बाद भी अचानक दिल का दौरा (Heart Attack) या कार्डियाक अरेस्ट से जान गंवाने वालों में सिंगर केके, शेफाली जरीवारा और राजू श्रीवास्तव जैसे सेलेब्स शामिल हैं. ऐसे में अचानक दिल का दौरा पड़ने से पहले शरीर में क्या लक्षण नजर आते हैं और किस तरह यह पहचाना जा सकता है कि दिल की सेहत बिगड़ने लगी है, जानिए यहां.

हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में दिखते हैं ये लक्षण | Symptoms Of Heart Attack | Warning Signs Of A Heart Attack

छाती में दर्द – हार्ट अटैक का पहला साइन है कि इससे सीने में दर्द होने लगता है. सीने में दर्द महसूस होना और खासकर सीने के बीचोंबीच दर्द होना हार्ट अटैक आने का लक्षण हो सकता है. ऐसा महसूस होता है जैसे एक अजीब तरह का प्रेशर है छाती में, कोई सीने को सिंकुड़ रहा है या फिर सीना भरा-भरा लगता है.

यह भी पढ़ें- पित्त की थैली में पथरी का बिना ऑपरेशन कैसे होगा इलाज? सीनियर गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट ने बताया Gallbladder Stones हटाने का तरीका

शरीर के ऊपरी हिस्से में दर्द – छाती के अलावा शरीर के ऊपरी हिस्सों में दर्द महसूस होता है. यह दर्द दोनों बांह में होता है, पीठ में दर्द होने लगता है, गर्दन और जबड़े में भी दर्द महसूस होता है.

सांस फूलने लगती है – हार्ट अटैक आने से पहले सांस फूल सकती है. सांस का फूलना असहजता को बढ़ाता है और छाती पर दबाव बढ़ता है.

ठंडा पसीना आ सकता है – हार्ट अटैक आने से पहले ठंडा पसीना (Cold Sweat) आने की दिक्कत हो सकती है. बिना गर्माहट के भी शरीर से पसीना निकल सकता है.

जी मितलाना – जी मितलाना और उल्टी जैसा महसूस होना भी हार्ट अटैक के लक्षणों में शामिल है.

थकान होती है – शरीर थका-थका महसूस करता है और सिर हल्का लगने लगता है. शरीर कमजोरी महसूस करता है.

एंजाइटी हो सकती है– हार्ट अटैक के वॉर्निंग साइन में एंजाइटी भी शामिल है. व्यक्ति को अचानक से बहुत ज्यादा घबराहट महसूस होने लगती है.

कार्डियाक अरेस्ट आने के लक्षण (Symptoms Of Cardiac Arrest)

सडन कार्डियाक अरेस्ट (Sudden Cardiac Arrest) आने पर दिल एकदम से काम करना बंद कर देता है. कार्डियाक अरेस्ट हार्ट अटैक से अलग होता है. हार्ट अटैक हार्ट में ब्लॉकेज से आता है जबकि कार्डियाक अरेस्ट में दिल की धड़कन अचानक रुक जाती है. इससे दिल तक, दिमाग तक और शरीर के अन्य जरूरी अंगों तक खून पहुंचना बंद हो जाता है.

  • कार्डियाक अरेस्ट आने पर व्यक्ति अचानक से कोलेप्स हो जाता है, बेहोश होकर गिर जाता है.
  • दिल की धड़कन बंद हो जाती है, पल्स नहीं होती.
  • व्यक्ति को सांस आना बंद हो जाती है.
  • होश नहीं रहता.
  • कार्डियाक अरेस्ट से तुरंत पहले छाती में दर्द महसूस हो सकता है.
  • सांस लेने में दिक्कत हो सकती है.
  • शरीर कमजोर महसूस करने लगता है.
  • दिल की धड़कन कम-ज्यादा हो सकती है.

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

यह भी पढ़ें – हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को करवा चौथ का व्रत रखना चाहिए या नहीं?

First published on: Oct 10, 2025 10:14 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.