---विज्ञापन---

हेल्थ

पैरों में सूजन आना कौन सी बीमारी के लक्षण हैं? यहां जानिए कैसे करें समय रहते समस्या की पहचान

Swollen Feet: पैरों में सूजन होना आम है या यह किसी बीमारी का लक्षण है यह जानना जरूरी है. यहां जानिए पैरों की सूजन किस-किस समस्या का संकेत हो सकती है और इस दिक्कत को वक्त रहते किस तरह पहचाना जा सकता है.

Author Written By: Seema Thakur Updated: Jan 1, 2026 16:44
Per Me Sujan
पैरों में सूजन आने की क्या वजह होती है, जानिए यहां.

Per Me Sujan Aana: बहुत देर तक चलने पर या पैरों की जरूरत से ज्यादा कभी कसरत हो जाए तो पैरों में सूजन नजर आने लगती है. इसके अलावा बढ़ती उम्र में भी पैर अक्सर सूज जाते हैं. लेकिन, पैरों की सूजन (Swollen Feet) किसी गंभीर बीमारी का भी लक्षण हो सकती है. किडनी से लेकर लिवर की दिक्कतों तक में पैरों में सूजन नजर आ सकती है. ऐसे में यहां जानिए पैरों में सूजन होना किस बीमारी का लक्षण होता है और इन बीमारियों को वक्त रहते किस तरह पहचाना जा सकता है.

यह भी पढ़ें – किस विटामिन की कमी से आंखों में कीचड़ आता है? जानिए आंख में कीचड़ आने का कारण क्या है

---विज्ञापन---

पैरों में सूजन आना कौन सी बीमारी के लक्षण हैं?

किडनी की बीमारी – जब किडनी सही तरह से काम नहीं करती तो शरीर से अतिरिक्त नमक और पानी बाहर नहीं निकाल पाती. ऐसे में पैरों और टखनों में सूजन आ जाती है. इसके साथ ही आंखों के नीचे सूजन आती है, थकान होने लगती है और पेशाब में कमी आती है सो अलग.

दिल की बामारी – दिल कमजोर होने पर खून को सही तरह से पंप नहीं कर पाता है. इससे खून नसों में वापस जमा होने लगता है और कई बार टखने और पांव इस वजह से सूजे हुए नजर आने लगते हैं.

---विज्ञापन---

लिवर की बीमारी – लिवर में समस्या (Liver Disease) होने पर एल्बूमिन प्रोटीन का स्तर कम हो जाता है, जो खून को नसों के अंदर रखने में मदद करता है. इसकी कमी से तरल पदार्थ बाहर निकलकर पैरों के ऊतकों में जमा हो जाता है और पैर सूजे हुए नजर आते हैं.

नसों की समस्या – पैरों की नसों के वॉल्व कमजोर होने पर खून नीचे से वापस दिल तक नहीं पहुंच पाता और पैरों में ही जमा होने लगता है.

खून का थक्का – अगर पैर की किसी गहरी नस में खून का थक्का जम जाए, तो खून का बहाव रुक जाता है.

डॉक्टर को कब दिखाना जरूरी है

  • अगर पैरों की सूजन के साथ ही कोई और लक्षण नजर आए तो डॉक्टर को दिखाना जरूरी है.
  • पैरों में सूजन के साथ ही अगर सीने में दर्द होने लगे.
  • सांस लेने में दिक्कत होना.
  • पैर में सूजन होने के साथ ही सूजन वाला हिस्सा लाल दिखना या गर्म रहना.
  • अगर सूजन वाली जगह पर गड्ढा बन रहा है तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं.

यह भी पढे़ें- क्या स्वेटर पहनकर सोना ठीक है? यहां जानिए जैकेट, Sweater या जुराब पहनकर सोने पर क्या होता है

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Jan 01, 2026 04:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.