---विज्ञापन---

हेल्थ

स्किन कैंसर क्या? जिसका शिकार हुए दिग्गज क्रिकेटर माइकल क्लार्क, डॉक्टर से जानें संकेत और उपाय

Cancer Causes: स्किन कैंसर क्या है, जो माइकल क्लार्क को हुआ है। जानिए इसके लक्षण, कारण और बचाव के उपाय। क्या धूप में ज्यादा देर रहने से भी स्किन कैंसर हो सकता है, आइए समझते हैं इस बारे में एक्सपर्ट क्या कहते हैं।

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Aug 29, 2025 12:22

Cancer Causes: स्किन कैंसर जिसमें हमारी त्वचा पर अनियंत्रित सेल्स की ग्रोथ होने लगती है। इसमें हमारे शरीर की हेल्दी बॉडी टिश्यू डैमेज होने लगती है, जिसके बाद धीरे-धीरे कैंसर शरीर के अन्य हिस्सों तक पहुंच जाता है। हाल ही में दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइकल क्लार्क ने भी कैंसर पीड़ित होने का खुलासा किया है, जिसके बाद लोग इस बीमारी को गंभीरता से लेने लगे हैं। क्रिकेट खिलाड़ियों को लंबे समय तक ग्राउंड पर धूप के संपर्क में रहना पड़ता है और त्वचा में कैंसर होने की एक वजह सन डैमेज भी माना जाता है। इसलिए, डॉक्टर सलाह देते हैं कि सनस्क्रीन लगाना जरूरी है। चलिए डॉक्टरों से जानते हैं इस बीमारी के बारे में विस्तार से।

स्किन कैंसर कितना कॉमन?

WHO की रिपोर्ट के मुताबिक, स्किन कैंसर दुनिया भर में फैला हुआ है। पहले ये साउथ ईस्ट एशिया के देशों के लोगों को ज्यादा हुआ करता था, मगर अब हर किसी को होने लगा है। हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन इस कैंसर को निदान किया जाने वाला कैंसर भी मानता है। साल 2022 में इसके 15 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए थे। इसमें दुनिया भर में मेलेनोमा वाले कैंसर के अनुमानित 330,000 केस थे और लगभग इससे 60,000 लोगों की मृत्यु हो गई थी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- भारत में कितना फैला ब्रेस्ट कैंसर? जानें कारण, 6 संकेत और कैसे होगा बचाव

माइकल क्लार्क को हुआ कैंसर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान माइकल क्लार्क ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि उन्हें स्किन कैंसर हुआ है। उन्होंने बताया था कि साल 2006 में उन्हें सबसे पहले कैंसर डिटेक्ट हुआ था जिसके बाद उन्होंने सर्जरी भी करवाई थी। हालांकि, इसके बाद भी वे इलाज करवा रहे थे। इस बार उन्हें नाक में कैंसर हुआ है, जिसकी जांच करवाई गई है।

---विज्ञापन---

स्किन कैंसर का धूप से क्या संबंध?

स्किन कैंसर एक्सपर्ट डॉक्टर विसेंट हंग की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट बताती हैं कि जो लोग धूप में बहुत ज्यादा रहते हैं, उन्हें स्किन कैंसर का खतरा होता है। मगर क्या सिर्फ यही कारण है स्किन कैंसर का? नहीं स्किन कैंसर के प्रमुख कारण धूप हो सकता है लेकिन एकमात्र कारण नहीं। इसमें लाइफस्टाइल से लेकर कई अन्य कारण भी इसके जिम्मेदार होते हैं।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

एशियन अस्पताल, डर्मेटॉलोजिस्ट विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. अमित बांगिया बताते हैं कि सूरज की किरणों से स्किन में टैनिंह हो सकती है। UVA और UVB किरणों से स्किन डैमेज होती है। ये हानिकारक किरणे एजिंग, स्किन पर लाल दाग और चकत्ते की समस्या के साथ-साथ स्किन कैंसर के रिस्क को बढ़ा सकता है। इसके अलावा, स्किन कैंसर के कई और भी कारण है जैसे कि आनुवंशिकी, बार-बार एक्स-रे करवाना या रसायनिक चीजों के संपर्क में आना।

स्किन कैंसर के संकेत

  • स्किन पर पपड़ी और नए तिलों का उभरना।
  • स्किन पर खुरदुरे धब्बे दिखना।
  • त्वचा पर घाव होना और उनका जल्दी न भरना।
  • बड़े आकार और गहरे रंगों की झाईयां होना।
  • स्किन में खुजली होना।

कहां-कहां होता हैं ये कैंसर?

एशियन अस्पताल, डर्मेटॉलोजिस्ट विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. अमित बांगिया बताते हैं कि ये कैंसर शरीर के कई हिस्सों में हो सकता है जैसे कि सिर, होंठ, चेहरा, नाक और कान। इसके अलावा, हाथों, बाहों, पीठ के पिछले हिस्से और पैर में कैंसर हो सकता है।

कैसे होगा बचाव?

डॉक्टर कहते हैं कि स्किन कैंसर से बचाव के लिए सबसे जरूरी होता है स्किन पर सनस्क्रीन लगाना। आपको SPF 50+++ वाला सनस्क्रीन लगाना चाहिए। बाहर धूप में निकले तो अपनी त्वचा को जरूर ढके। आंखों पर चशमा जरूर पहनें। हाइड्रेशन का ध्यान रखें और सही डाइट का पालन करें। धूम्रपान और शराब का सेवन कम से कम करें।

ये भी पढ़ें- सावधान! पेट में पानी भरना लिवर डैमेज का सबसे खतरनाक लक्षण, ऐसे करें बचाव

First published on: Aug 29, 2025 11:45 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.