Shefali Jariwala: साल 2002 में आए गाने काटा लगा से शेफाली जरीवाला रातोंरात स्टार बन गई थीं. बॉलीवुड फिल्मों और छोटे परदे के कई रिएलिटी शोज में नजर आने वाली शेफाली ने बीते 27 जून कार्डियाक अरेस्ट से जान गंवा दी थी. शेफाली की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट को पब्लिक नहीं किया गया था लेकिन यह बताया गया था कि शेफाली ने एंटी-एजिंग मेडिसिन (Anti-Ageing Medicine) को खाली पेट लिया था. व्रत में एंटी-एजिंग दवाइयों के सेवन को शेफाली की मौत का कारण बताया जा रहा था. लेकिन, अब शेफाली के पति पराग त्यागी (Parag Tyagi) ने पत्नी की मौत के महीनों बाद इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि जिस दिन शेफाली को कार्डियाक अरेस्ट हुआ था उस दिन शेफाली ने एंटी-एजिंग दवाइयां नहीं ली थीं.
शेफाली जरीवाला को लेकर पराग ने कही यह बात
पराग त्यागी ने यूट्यूब चैनल ‘शेफाली पराग त्यागी’ पर इंटरेक्शन के दौरान एंटी-एजिंग दवाइयों को लेकर कहा, “यह आधा-अधूरा सच है. शेफाली को मल्टीविटामिन्स (Multivitamins) लेना नहीं पसंद था और वह भूल जाती थी इसीलिए वो IV ड्रिप की तरह इन्हें महीने में एक बार लेती थी. इनमें मल्टीविटामिन्स, विटामिन सी, कोलेजन और ग्लूटाथियोन (Glutathione) शामिल थे जोकि सबसे अच्छे एंटी-ऑक्सीडेंट्स हैं.”
यह भी पढ़ें – क्या बहुत पतले होने पर जा सकती है जान? नई स्टडी में हुआ खुलासा, जानिए कितना वजन होना चाहिए
शेफाली के अपनी कार्डियाक अरेस्ट (Cardiac Arrest) वाले दिन भूखे रहने को लेकर पराग ने बताया, “ऐसा नहीं है कि शेफाली उस पूरा दिन भूखी थी. शेफाली उस दिन व्रत रख रही थी और पूजा के बाद उसने खाना खाया था और उसके बाद वह सोई भी थी. फिर वह दोबारा उठी और उसने कुछ खाया.”
लोगों को पराग ने सुनाई खरी खोटी
पराग त्यागी ने शेफाली को लेकर एंटी-एजिंग दवाइयों वाले दावों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. पराग ने कहा, “लोग किन एंटी-एजिंग दवाइयों की बात कर रहे हैं? वह अपनी उम्र के हिसाब से नहीं दिखती थी क्योंकि उसपर उसने मेहनत की थी. वह अपनी डाइट को कंट्रोल में रखती थी, इसका मतलब यह नहीं है कि वह कुछ खाती नहीं थी. वह आधा किलो आइसक्रीम खा लेती थी, लेकिन उसके बाद खुदपर मेहनत करती थी. हफ्ते में 2 बार हम यह खाते थे. वह चाइनीज खाती थी या हर रविवार कुछ और खाती थी. उसने अपनेआप को कभी भूखा नहीं रखा है. मुझे नहीं पता कि यह व्रत वाली चीज कहां से आई. शायद किसी ने यह कहा था और सभी ने यह बात पकड़ ली. मैं सभी से विनती करता हूं कि पहले वो सच जानें और उसके बाद ही कुछ कहें.”
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.
यह भी पढ़ें –क्या स्विमिंग करने से शरीर में घुसता है दिमाग खाने वाला अमीबा? जानिए इस Brain Eating Amoeba के लक्षण