---विज्ञापन---

Red Wine पीने से क्या कम होता है कैंसर का खतरा? एक्सपर्ट ने बताई सच्चाई

Red Wine Facts: शराब पीने से कैंसर होता है, लेकिन कुछ रिसर्च इस बात की पुष्टि करती है कि रेड वाइन पीने से कैंसर के जोखिम को कम किया जा सकता है। इस पर एक्सपर्ट क्या कहते हैं, चलिए समझते हैं।

Edited By : Namrata Mohanty | Updated: Nov 16, 2024 14:01
Share :
Red Wine Facts

Red Wine Facts: कैंसर एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है। इससे खुद को बचाना मुश्किल है, मगर नामुमकिन नहीं है। बदलते लाइफस्टाइल के साथ युवाओं की डेली डाइट भी बदल गई है। शराब, इस डाइट का अहम हिस्सा बन गई है। हालांकि, शराब सेहत के लिए हानिकारक होती है। इस बारे में लगभग हर कोई जानता है। लेकिन रेड वाइन को लेकर लोगों और कुछ एक्सपर्ट्स की राय अलग है। माना जाता है कि रेड वाइन सेहत के लिए एक लाभकारी ड्रिंक होती है। इसे पीने से कैंसर का जोखिम कम हो सकता है, इस पर पहले भी कई रिसर्च हो चुकी हैं। मगर क्या यह बात सच है? आइए जानते हैं इस बारे में।

ये भी पढ़ें- इन तीन सस्ते फल से विटामिन बी-12 की कमी होगी पूरी! जानें फायदे

---विज्ञापन---

क्या सच में रेड वाइन पीने से कम हो सकता है कैंसर का रिस्क?

रेड वाइन को लेकर कई तरह के दावे किए जाते हैं, खासकर इसके हेल्थ बेनेफिट्स के बारे में, एक सामान्य धारणा यह है कि रेड वाइन कैंसर के खतरे को कम करने में मदद करता है। खासकर उसमें पाया जाने वाला रेसवेराट्रॉल नामक तत्व कैंसर के सेल्स की ग्रोथ को स्लो कर सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, रेड वाइन इस पर रिसर्च हुई है लेकिन यह कैंसर की रोकथाम करेगा, यह बात अब भी स्पष्ट नहीं है। डॉ. त्रिवेदी के अनुसार, शराब अपने आप में एक चिंताजनक कैंसरकारी तत्व है जो कैंसर के जोखिम को काफी हद तक बढ़ाता है।

Red Wine Facts

फोटो क्रेडिट- Freepik

क्यों माना जाता है रेड वाइन को फायदेमंद?

रेड वाइन पर हुई कुछ रिसर्च इस बात की पुष्टि करती हैं कि यह तनाव और स्ट्रेस को कम करने में मदद करती है। इस ड्रिंक में कुछ एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं, जो हमारी सेहत के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। मगर एक्सपर्ट्स यह भी कहते हैं कि रेड वाइन में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स फलों और सब्जियों में भी पाए जाते हैं। इसलिए रेड वाइन पीना जरूरी नहीं है। रेड वाइन में मौजूद तत्व रेस्वेराट्रोल, ब्रेस्ट कैंसर और कोलोरेक्टल कैंसर सहित कुछ अन्य कैंसरों की प्रगति को धीमा करने की क्षमता रखता है, लेकिन कैंसर से लड़ने और उसका खात्मा करने के लिए रेड वाइन सहायक नहीं है।

---विज्ञापन---

रेड वाइन के कुछ फायदे

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, माना जाता है कि रेड वाइन पीने से निम्न बीमारियों में लाभ होता है:

  • टाइप-2 डायबिटीज में फायदेमंद।
  • डिप्रेशन को कम करें।
  • स्ट्रेस और तनाव कम करें।
  • बॉडी पेन से राहत दिलाएं।
  • हृदय रोग में फायदेमंद।

ये भी पढ़ें- विटामिन बी-12 की कमी की 5 बड़ी वजहें, इन सुपरफूड्स से करें भरपाई

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Nov 16, 2024 02:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें