---विज्ञापन---

हेल्थ

पान के पत्ते को ऐसे खाने पर निकल जाएगी पेट में दबी हुई गैस, यहां जानिए पेट फूलने को कैसे कम करें

Stomach Gas: अगर आप भी अक्सर ही पेट फूलने से परेशान रहते हैं तो यहां जानिए किस तरह फूले हुए पेट को ठीक किया जा सकता है. पान के पत्ते का यह आसान सा नुस्खा आपकी समस्या को मिनटों में दूर कर सकता है.

Author Written By: Seema Thakur Updated: Jan 23, 2026 07:18
Gas
बहुत ज्यादा पेट फूलने पर क्या करना चाहिए?

Pet Foolne Pr Kya Kre: कुछ ज्यादा खा लेने पर या सड़ा-गला खाने से अक्सर ही पेट फूल जाता है. पेट फूलना या पेट में गैस बनना ऐसी स्थिति है जिसमें ऐसा लगता है जैसे पेट के अंदर कुछ हिचकोले खा रहा है, गैस (Gas) ऊपर की तरफ चढ़ रही हैं और पेट गुब्बारे की तरह फूल जाता है सो अलग. ऐसे में अगर आप भी पेट फूलने से परेशान हैं तो पान के पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं. पान का पत्ता स्वाद में तो अच्छा होता ही है, साथ ही यह कैल्शियम, पौटेशियम, आयरन, विटामिन सी और फाइबर का अच्छा स्त्रोत भी है. ऐसे में पेट की गैस को निकालने में पान का पत्ता (Betel Leaf) काम आ सकता है. इस नुस्खे को इंस्टाग्राम पर न्यूट्रिशनिस्ट राजमनी पटेल ने शेयर किया है. आप भी जानिए किस तरह पान के पत्ते से पेट की गैस से छुटकारा पाया जा सकता है.

पेट की गैस के लिए पान का पत्ता

इस नुस्खे के लिए आपको 2 पान के पत्ते, एक चम्मच शहद, आधा चम्मच नींबू का रस, एक कप पानी और 2 से 3 तुलसी के पत्तों की आवश्यक्ता होगी. सबसे पहले पान के पत्तों को धोकर छोटे टुकड़ों में काट लें. इसमें एक कप गुनगुना पानी डालकर 10 मिनट के करीब भिगोने के लिए रख दें. साथ ही तुलसी के पत्ते भी भिगा दें. इसके बाद हल्के से दबाकर तुलसी और पान के पत्तों का रस छान लें. इस छने हुए रस में शहद और नींबू का रस डालकर मिला लें. बस तैयार है आपका देसी नुस्खा. इस तैयार ड्रिंक को सुबह या फिर खाने के बाद भी पिया जा सकता है. यह ड्रिंक ब्लोटिंग को कम करती है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – स्टेज 1 जीभ कैंसर क्या है? जानिए क्या जीभ का कैंसर पूरी तरह ठीक हो सकता है या नहीं

क्यों फायदेमंद हैं पान के पत्ते

---विज्ञापन---

पान के पत्ते पाचन को दुरुस्त रखते हैं. इन पत्तों में मौजूद प्राकृतिक तत्व पेट फूलने से लेकर अपच और हल्के दर्द से भी राहत दिलाते हैं. एसिडिटी होने पर भी आप पान के पत्तों का सेवन कर सकते हैं. इन पत्तों से खांसी, जुकाम और मसूड़ों की सूजन भी ठीक होती है. ये पत्ते मूड ठीक करने में भी असरदार होते हैं और स्ट्रेस को कम करते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

  • इस नुस्खे का बहुत ज्यादा सेवन ना करें. 1 से 2 पत्ते ही काफी होते हैं, जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल ना करें.
  • तंबाकू, सुपारी या मीठे पान को खाने से बचें, केवल शुद्ध पान के पत्ते का ही इस्तेमाल करें.
  • जिन लोगों को अल्सर या बहुत ज्यादा एसिडिटी की दिक्कत है वे इस नुस्खे को आजमाने से परहेज करें.
  • प्रेग्नेंसी में इस नुस्खे को रोजाना ना आजमाएं.
  • एकदम खाली पेट होने पर इस ड्रिंक को ना पिएं.

गैस दूर करने में ये नुस्खे भी आते हैं काम

  • अगर आप गैस से परेशान हैं तो अजवाइन का पानी पी सकते हैं. अजवाइन को पानी में उबालकर पीने पर गैस से राहत मिलती है.
  • सौंफ का पानी भी गैस का रामबाण इलाज साबित होता है. इसके गुण पेट को सूदिंग इफेक्ट्स देते हैं.
  • एक गिलास पानी में जीरा उबालकर और छानकर पीने से भी गैस से राहत मिल जाती है.

यह भी पढ़ें – पेशाब की थैली में कैंसर होने के क्या लक्षण हैं? यहां जानिए मूत्राशय कैंसर का कैसे पता चलता है

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Jan 23, 2026 07:11 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.