---विज्ञापन---

Navjot Singh Sidhu की पत्नी ने कैसे दी कैंसर को मात? नवजोत कौर ने बताया पूरा डाइट प्लान

Navjot Singh Sidhu: आयुर्वेद ने नवजोत कौर सिद्धू की बीवी को नई जिंदगी दे दी है। कच्ची हल्दी, एप्पल साइडर विनेगर और आटे से दूरी बनाकर कैंसर से जीत हासिल की। सिर्फ 40 से 50 दिनों में स्टेज 4 को पीछे छोड़ा।

Edited By : Namrata Mohanty | Updated: Nov 22, 2024 10:12
Share :
navjot kaur sidhu cancer prevention
फोटो क्रेडिट-X

Navjot Singh Sidhu: अपने हंसमुख अंदाज और लाजवाब शायरी से क्रिकेट ग्राउंड का माहौल बनाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू की जिंदगी के पिछले 2 साल मुश्किल भरे रहे हैं। दरअसल, उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू कैंसर पीड़ित थी। उन्हें स्टेज 4 कैंसर था, जिसे उन्होंने आयुर्वेद की मदद से हरा दिया है। हाल ही में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उनकी पत्नी ने कैंसर को मात दी। यह समय उनके लिए कितना कष्टदायी रहा, जब नवजोत कौर ने जीने की उम्मीद भी छोड़ दी थी। नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अब उनकी बीवी कैंसरमुक्त हैं, साथ ही यह भी कहा कि वे दुनिया को बताना चाहते है कि कैसे उनकी पत्नी ने आयुर्वेद और लाइफस्टाइल में थोड़े बदलाव कर इसे हराया। जानिए रिपोर्ट में सब कुछ।

आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों को बनाया डाइट का हिस्सा

नवजोत कौर कच्ची हल्दी, लहसुन, एप्पल साइडर विनेगर, नीम के पत्ते, तुलसी के पत्ते, अदरक, दालचीनी, काली मिर्च, लौंग, छोटी इलायची समेत सफेद पेठे का जूस पीती थी। ब्लूबेरी, अनार, आंवला, अखरोट, चुकंदर व गाजर जैसे फूड्स का सेवन किया करती थी। हालांकि, नवजोत का इसके साथ-साथ मेडिकल उपचार भी चल रहा था, लेकिन आयुर्वेद ने भी कैंसर को हराने में अहम भूमिका निभाई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Vitamin-D की कमी सेहत के लिए कैसे खतरनाक?

कार्बोहाइड्रेट और आटा अवॉइड करें

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि कैंसर के सेल्स को बढ़ावा देने का काम आटा, शुगर और कार्बोहाइड्रेट करता है। उनकी पत्नी ने पूरे 40 दिनों तक आटा और मीठी चीजें व कार्बोहाइड्रेट्स वाले फूड्स का इनटेक पूरी तरह से बंद कर दिया था। रिफाइंड ऑयल, प्रोसेस्ड फूड्स, स्वीट्स, कोल्ड ड्रिंक और दूध से दूरी बनाना जरूरी है क्योंकि ये चीजें कैंसर के जोखिम को बढ़ा सकती हैं।

---विज्ञापन---

क्या-क्या खाया-पिया करती थी नवजोत कौर?

नवजोत कौर ने बताया कि उनकी पत्नी सुबह-सुबह सबसे पहले गर्म पानी में नींबू का रस मिलाकर पीती थी। इसके बाद वे ड्राईफ्रूट्स का सेवन करती थी, नट्स भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से निदान करने में सहायता प्रदान करते हैं। नवजोत, 15-16 नीम के पत्तों को चबाकर खाती थी। अदरक, हल्दी, तुलसी के पत्तों समेत इंडियन स्पाइस काली मिर्च, लौंग आदि की एक हर्बल टी बनाकर पीती थी, जिसमें न के बराबर गुड़ होता था। इसके अतिरिक्त दूध वाली चाय उन्होंने बिल्कुल भी नहीं पी थी। पेठे का जूस रोजाना 1 गिलास पीना है। खाना बनाने के लिए सिर्फ ऑलिव ऑयल का यूज करें, जो लोग इसे अफोर्ड नहीं कर सकते, वे नारियल के तेल में खाना पकाएं। उसमें भी जो तेल है, वह ताजा पिसा हुआ होना चाहिए, तो वह ज्यादा फायदेमंद होगा। कुकिंग के लिए इस तेल को भी कम मात्रा में यूज करना है। सूरज ढलने के बाद खाना बिल्कुल नहीं खाना है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवजोत कौर ने कहा था कि कैंसर सेल्स को नष्ट करने के लिए खट्टी चीजें और कड़वी चीजें वरदान हैं, इसलिए ऐसे फूड्स खाना कैंसर को मात देने के लिए एक बेहतरीन कदम है।

ये भी पढ़ें- विटामिन बी-12 की कमी की 5 बड़ी वजहें

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

 

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Nov 22, 2024 10:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें