---विज्ञापन---

Healthy Snack: लंच में बनाएं स्पाइसी मशरूम टिक्का मसाला, ये रही बनाने की विधि

How To Make Mushroom Tikka Masala: मशरूम एक ऐसा फूड आइटम है जोकि प्रोटीन, फाइबर और विटामिन डी से भरपूर होता है। इसकी मदद से लोग कई तरह की डिशेज जैसे- मशरूम मसाला या मशरूम करी आदि बनाकर खाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने मशरूम टिक्का मसाला का स्वाद चखा है? अगर नहीं […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Nov 16, 2022 19:41
Share :
Mushroom Tikka Masala
Mushroom Tikka Masala

How To Make Mushroom Tikka Masala: मशरूम एक ऐसा फूड आइटम है जोकि प्रोटीन, फाइबर और विटामिन डी से भरपूर होता है। इसकी मदद से लोग कई तरह की डिशेज जैसे- मशरूम मसाला या मशरूम करी आदि बनाकर खाना पसंद करते हैं।

लेकिन क्या कभी आपने मशरूम टिक्का मसाला का स्वाद चखा है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए मशरूम टिक्का मसाला बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। इसके सेवन से आप अपने बढ़ते हुए वजन को कंट्रोल कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये स्वाद में बहुत लजीज होती है। साथ ही इसको आप किसी भी खास मौके पर बनाकर मेहमानों को झटपट बनाकर सर्व कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं मशरूम टिक्का मसाला (How To Make Mushroom Tikka Masala) बनाने की विधि-

अभी पढ़ें Healthy Snack: डायटिंग वालों का भी बढ़ा देंगे जायका ओट्स नमकपारे, इस विधि से करें तैयार

---विज्ञापन---

मशरूम टिक्का मसाला बनाने की आवश्यक सामग्री-

  • दही
  • लाल मिर्च
  • हल्दी
  • धनिया पाउडर
  • बेसन
  • गरम मसाला
  • मशरूम
  • थोड़ा सा तेल
  • जीरा
  • प्याज
  • लहसुन
  • अदरक
  • टमाटर
  • सूखे मसाले
  • काजू
  • स्वादानुसार नमक
  • तेजपत्ता
  • कश्मीरी लाल मिर्च
  • हरा धनिया

अभी पढ़ें Women Health Care: पीरियड्स के दौरान क्यों होता है चिड़चिड़ापन? जानें इसके लक्षण और कारण

मशरूम टिक्का मसाला कैसे बनाएं? (How To Make Mushroom Tikka Masala)

  • मशरूम टिक्का मसाला बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में दही डाल दें।
  • फिर आप इसमें लाल मिर्च, हल्दी, धनिया पाउडर, बेसन और गरम मसाला डालें और मिलाएं।
  • इसके बाद आप इस मिक्चर में मशरूम डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • फिर आप इसको लगभग 15-20 मिनट तक मैरीनेट होने के लिए रख दें।
  • इसके बाद आप एक कढ़ाई में थोड़ा सा तेल डालकर गर्म करें।
  • फिर आप इसमें मैरीनेट मशरूम को डालकर अच्छे से फ्राई करके किसी बर्तन में निकाल लें।
  • इसके बाद आप इसी एक कढ़ाई में थोड़ा सा तेल और डालें।
  • फिर आप इसमें जीरा डालकर अच्छे से चटकाएं।
  • इसके बाद आप इसमें प्याज, लहसुन, अदरक और टमाटर डालें और नरम होने तक भून लें।
  • फिर आप इसमें सारे सूखे मसाले, नमक और काजू डालें और भून लें।
  • इसके बाद आप इस मिक्चर को थोड़ा ठंडा करके मिक्सी में पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें।
  • फिर आप इसी कढ़ाई में एक बार और थोड़ा सा तेल डालकर गर्म करें।
  • इसके बाद आप इसमें तेजपत्ता और कश्मीरी लाल मिर्च डालकर भून लें।
  • फिर आप इसमें पिसा हुआ मसाला डालें और तेल छोड़ने तक अच्छे से पका लें।
  • इसके बाद आप इसमें फ्राई मशरूम डालें और अच्छे से मिला लें।
  • फिर आप इसमें थोड़ा सा पानी एड करके थोड़ी देर पकाकर गैस बंद कर दें।अब आपका स्वादिष्ट मशरूम टिक्का मसाला ब
  • नकर तैयार हो चुका है।
  • फिर आप इसको कटे हरा धनिया से गार्निश करके गर्मागर्म रोटी, पराठे या नान के साथ सर्व करें।

अभी पढ़ें  हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pooja Attri

First published on: Nov 16, 2022 05:16 PM
संबंधित खबरें