---विज्ञापन---

Kidney Damage के ये 5 संकेत रात में आते हैं नजर, न करें इग्नोर वरना..

Kidney Damage Warning Signs: आजकल खराब लाइफस्टाइल की वजह से किडनी पर काफी बुरा असर होता है। इसी कारण किडनी से जुड़ी बीमारियां भी तेजी से बढ़ती हैं और कई बीमारियों के संकेत देर से या फिर जल्दी नमज आने लगते हैं। ऐसे ही किडनी डैमेज में कुछ संकेत रात में दिख जाते हैं, आइए जान लेते हैं ये वार्निंग साइन.. 

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jun 10, 2024 12:54
Share :

Kidney Damage Warning Signs: किडनी हमारे शरीर का सबसे जरूरी अंग है। इसके बिना शरीर के अंदर की गंदगी बाहर नहीं निकल पाती है। किडनी शरीर से वेस्ट मटेरियल को फिल्टर करके यूरिन के जरिए बाहर करती है। अगर किसी कारण किडनी ठीक से काम न करें और धीरे-धीरे सारे टॉक्सिन जमा होने लगते हैं, इससे कई बीमारियों की वजह बनती है। इसलिए किडनी का हेल्दी रहना बेहद जरूरी है।

आजकल जो सभी की लाइफस्टाइल चल रही है, वो एक तरह से किडनी पर इफेक्ट करती है और नतीजा किडनी से जुड़ी बीमारियां होने लगती है, जैसे- किडनी डैमेज, किडनी फेलियर, किडनी का कमजोर होना आदि कई बीमारियां हो जाती हैं।

इसमें किडनी डैमेज होना सबसे गंभीर समस्या होती है और इसके संकेत अक्सर रात में नजर आने लगते हैं। इसी कारण बहुत जरूरी है कि समय पर उनकी पहचान करके उपचार लिया और दिक्कत ज्यादा बढ़ने से पहले ही रोक लिया जाए। आइए जान लेते हैं किडनी डैमेज से जुड़े संकेतों के बारे में पूरी जानकारी..

किडनी डैमेज के संकेत 

दिनभर ज्यादा थकान और कमजोरी महसूस करते हैं, तो ये किडनी डैमेज होने का संकेत हो सकते है। किडनी जब शरीर से वेस्ट चीजों को बाहर नहीं कर पाती है, तो कुछ भी फिल्टर नहीं हो पाता है, तब ज्यादा थकान और कमजोरी महसूस होती है। अगर आपको भी ऐसा ही फील होता है तो सही समय पर डॉक्टर से मिलकर सलाह करें।

अगर रात में नींद न आने की समस्या है और बार-बार करवट ले रहे हैं, तो ये भी किडनी डैमेज का संकेत हो सकता है। असल में, किडनी की बीमारी की वजह से नींद से जुड़ी समस्याएं आने लगती हैं। अगर किसी को लंबे टाइम से ऐसी कोई प्रॉब्लम का सामना कर रहे हैं, बिल्कुल भी इग्नोर न करें।

रात को सोते वक्त अक्सर सांस लेने में आपको तकलीफ महसूस हो रही है, तो ये भी किडनी डैमेज का संकेत हो सकता है। इस समस्या में हमारे शरीर के अंदर में लिक्विड जमा होने लगते हैं। इसी कारण बॉडी में लिक्विड पदार्थ की वजह से सांस लेने में समस्या होती है।

कई बार रात में बार-बार पेशाब भागना पड़ता है और ऐसी समस्या को नजरअंदाज करने का मतलब है बीमारियों की चपेट में आना। बार-बार यूरिन आ रहा है या महसूस हो रहा है तो ये भी किडनी डैमेज के संकेत हो सकते हैं। जब किडनी सही से काम नहीं करती है, तब इस वजह से रात में बार-बार पेशाब आने की समस्या होती है।

अक्सर रात होते ही पैरों और टखनों में सूजन बढ़ होने लगती है या भारीपन महसूस होता है तो यह किडनी डैमेज का एक संकेत हो सकता है। किडनी में कुछ भी समस्या के चलते शरीर में तरल पदार्थ का संतुलन बिगड़ता है, जिसकी वजह से पैरों और टखनों में सूजन आती है। अगर आपको इस तरह के संकेत नजर आ रहे हैं तो बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें।

ये भी पढ़ें- Stress की वजह से नहीं आती है नींद, इन 5 तरीकों से करें मैनेज

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है। 

First published on: Jun 10, 2024 12:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें