Kaan me kankhajura chala jaye to kya kare: घर में अक्सर ही कीडे़-मकौड़े आ जाते हैं. ऐसे में व्यक्ति के कान में कनखजूरा घुस सकता है. कनखजूरा (Centipede) नम और अंधेरे वाली जगह पर ज्यादा होता है. अगर आपके घर में कनखूजरा आ गया है और आपके कान में घुस ग्या है तो यह दर्दनाक भी है और डरावना भी. इस स्थिति में कान से तुरंत कनखजूरा निकालने के लिए आयुर्विदक एक्सपर्ट डॉ. गौरव शर्मा का बताया तरीका आजमाया जा सकता है. डॉ. गौरव शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट शेयर किया है और बताया है कि कान में कनखजूरा (Kankhajura) चला जाए तो क्या करें. आप भी तुरंत आजमाकर देख सकते हैं एक्सपर्ट का बताया यह नुस्खा.
कान में कनखजूरा चला जाए तो क्या करें?
डॉ. गौरव शर्मा ने बताया कि कान में कनखजूरा, कॉकरोच या कोई और कीड़ा चला गया है तो यह सरल सा घरेलू उपाय (Home Remedy) आजमाया जा सकता है. इस उपाय को आजमाने के लिए आपको थोड़ा सा कपूर पानी में डालकर घोल लेना है. इस पानी को बूंद-बूंद करके आपको अपने कान में डालना है.
कपूर से कीड़ा (Insect) इरिटेट हो जाता है और कान से बाहर निकलने लगता है. कान के पीछे की तरफ इयरड्रम है तो कीड़ा वहां नहीं जाएगा और जिस रास्ते से कान में घुसा है वहीं से निकलने की कोशिश करेगा.
इस नुस्खे को आजमाने पर आपको 5 से 10 मिनट में ही आराम मिल जाएगा. एक्सपर्ट का कहना है कि डॉक्टर के पास जाने से पहले अगर तुरंत तकलीफ कम करनी है तो इस नुस्खे को आजमाकर देखें. 99% संभावना है कि कीड़ा कान से निकल जाएगा और आपको डॉक्टर के पास नहीं जाना पड़ेगा.
अगर कीड़ा कान में ही मर जाए तो क्या करें
- एक्सपर्ट ने बताया कि कनखजूरा या कोई और कीड़ा कान में घुसकर कान में ही मर गया है तो क्या करना चाहिए. इसके लिए एक और सरल सा उपाय है जो आपको आजमाना है.
- आपको एक मोटी सीरींज या सूईं लेकर उसे पानी से भर लेना है. जिस कान में कीड़ा गया है उस कान की तरफ सिर को झुकाकर कान नीचे करें और कान के नीचे एक बर्तन रख लें.
- अब इस मोटे मुंह वाली सीरींज से कान में पानी को डालना है. जैसे-जैसे पानी कान के अंदर जाएगा वैसे-वैसे ही कान से बाहर भी निकलने लगेगा. इससे होगा यह कि कीड़ा कान से बाहर आ जाएगा और कान साफ हो जाएगा.
कान में कभी ना डालें ये चीजें
एक्सपर्ट की सलाह है कि अपने कान में कभी भी कोई चिमटी, माचिस की तिल्ली, इयरबड्स या कोई नुकीली चीज नहीं डालनी है. इससे इयर डैमेज हो सकता है. अगर कान में तकलीफ ज्यादा हो तो तुरंत इयर स्पेशलिस्ट यानी ENT को कान दिखाएं.
यह भी पढ़ें- कमर से लेकर जोड़ों तक के दर्द को चुंबक की तरह खींच लेगा यह देसी तेल, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया बनाने का तरीका
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.