---विज्ञापन---

हेल्थ

दीये से जल जाए हाथ तो तुरंत करें ये काम, डॉक्टर ने कहा जलने पर याद रखें ये 3 C, नहीं पड़ेगा निशान

How To Treat Diya Burn: दिवाली के दौरान दीये या पटाखों से अक्सर ही हाथ जल जाते हैं. ऐसे में यहां जानिए कैसे इन घाव को ट्रीट करें और तुरंत इनपर क्या लगाएं. डॉक्टर के दिए टिप्स आपके काम आएंगे.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Oct 18, 2025 10:43
Diwali Burn
दीये या पटाखे से हाथ जल जाए तो क्या करें, जानिए यहां.

Diwali 2025: धनतेरस से शुरू होने और भाई दूज पर खत्म होने वाले दीपावली के 5 दिन के त्योहार में दीये हर दिन जलाए जाते हैं. वहीं, कितना ही मना किया जाए लेकिन लोग दिवाली पर पटाखे भी खूब जलाते हैं. लेकिन, दीये और पटाखों से अक्सर जलने (Diya Burns) की संभावना रहती है. ऐसे में अगर दीये की बाती या तेल से त्वचा जल जाए तो इस स्थिति में तुरंत क्या करना चाहिए यह बता रही हैं डॉ. प्रियंका सहरावत. डॉक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है.

दीये से जल जाएं तो क्या करें

डॉ. प्रियंका सहरावत ने बताया कि दिवाली के दौरान आपको 2 बातों का खास ख्याल रखना है, पहला है जलने का खतरा और दूसरा वायु प्रदूषण. डॉक्टर का कहना है कि आपको जलने से बचना बहुत जरूरी है. इसके लिए कोशिश करें कि आप पटाखे (Crackers) ना जलाएं और ग्रीन दिवाली मनाएं. लेकिन, कई बार दीये से भी हाथ जल सकता है. ऐसे में 3 C का ख्याल रखना जरूरी है, ये 3 C है – कूल, क्लीन और कवर.

---विज्ञापन---

कूल – अगर जल गए हैं तो सबसे पहले जले हुए हिस्से को ठंडे बहते पानी के नीचे रखें. 10 मिनट तक आपको यह करना है. ध्यान रखें कि आप बर्फ का इस्तेमाल ना करें.

क्लीन – जली हुई त्वचा पर अगर कपड़ा चिपक गया है तो इस गर्म जले हुए कपड़े को त्वचा से हटाएं. अगर जलने वाली कोई और चीज त्वचा पर चिपकी है तो उसे हटा लें.

---विज्ञापन---

कवर – जले हुए हिस्से को साफ सूती कपड़े से कवर करें. इससे इंफेक्शन से बचाव होता है. ग्रेड 1 और ग्रेड 2 के बर्न्स पर घाव को कपड़े से कवर किया जा सकता है. ग्रेड 3 या ग्रेड 4 है यानी घाव बहुत ज्यादा है, घाव गहरा है और स्किन ज्यादा काली पड़ गई है तो तुरंत अस्पतला जाएं.

वायु प्रदूषण से कैसे होगा बचाव

दिवाली के दौरान वायु प्रदूषण हद से ज्यादा होता है. अभी ही दिल्ली एनसीआर का AQI खराब हो चुका है, इसमें कोई दोराय नहीं कि दिवाली के बाद यह और खराब हो जाएगा. डॉ. प्रियंका सहरावत का कहना है कि जो अस्थमा, फेफड़ों की दिक्कतों और क्रोनिक ब्रोंकाइटिस जैसी दिक्कतों से दोचार हो रहे हैं तो दिवाली के पटाखों से खासतौर से बचकर रहना है. डॉक्टर की सलाह है कि अगर आप बाहर जाते हैं तो मास्क पहनकर जाएं और आउटडोर एक्टिविटीज से बचें.

यह भी पढ़ें –क्या पटाखों से कान खराब हो सकते हैं? कानों के स्पेशलिस्ट Dr. Ravi Meher ने कहा दिवाली पर बरतें ये सावधानियां

First published on: Oct 18, 2025 10:31 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.