---विज्ञापन---

हेल्थ

आंतों की सफाई करने के लिए दूध में मिलाकर पी लें यह तेल, आचार्य बालकृष्ण ने कहा सुबह मिनटों में निकलेगा मल

How To Clean Intestine Blockage: आयुर्वेदिक एक्सपर्ट आचार्य बालकृष्ण ने बताया किस तरह घर पर ही आंतों की सफाई की जा सकती है. अगर आप कब्ज से परेशान हैं तो यहां जानिए आंतों की सफाई के लिए दूध में किस तेल को मिलाकर पीने पर फायदा मिल सकता है.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Oct 22, 2025 14:23
Colon Cleaning
Aant Saaf Karne Ka Tarika: छोटी आंत और बड़ी आंत की सफाई कैसे करें? Image Credit - AI

Colon Cleanse: पेट ठीक तरह से साफ ना हो और मलत्याग करने में दिक्कत आ जाए तो कब्ज हो जाती है. कब्ज की दिक्कत में होता यह है कि मल आंतों में ही कई-कई दिनों तक अटका रहता है. इससे आंतों में टॉक्सिंस जमने लगते हैं और पूरे शरीर में फैल जाते हैं जिससे शरीर रोगों का घर बनते देर नहीं लगता है. ऐसे में अगर आप भी आंतों की गंदगी को साफ करना चाहते हैं तो आुर्वेदिक एक्सपर्ट आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna) का बताया यह उपाय आपके काम आएगा. आचार्य बालकृष्ण ने बताया दूध में किस तेल को डालकर पीने पर आंतों की अच्छी सफाई हो जाती है. आप भी यह नुस्खा आजमाकर देख सकते हैं.

आचार्य बालकृष्ण ने बताया आतों को साफ करने का तरीका

आंतों को साफ करने के लिए आप दूध में अरंडी का तेल (Castor Oil) डालकर पी सकते हैं. अरंडी का तेल यानी कैस्टर ऑयल. आपको करना बस इतना है कि एक गिलास गर्म दूध में 2 चम्मच कैस्टर ऑयल डालना है और इसे पी लेना है. इस दूध (Milk) को रात के समय पीकर सोएं. यह नेचुरल लैक्सेटिव की तरह काम करता है. इस दूध को रात में पीकर सोने पर अगली सुबह मलत्याग करने में दिक्कत नहीं आती और पेट आसानी से साफ हो जाता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें –कोलेस्ट्रॉल को घटाने के लिए क्या खाना चाहिए? डॉक्टर ने कहा मेथी से लेकर भिंडी तक खाएं ये देसी फूड्स

पेट के लिए अरंडी के तेल के फायदे

---विज्ञापन---

कब्ज से छुटकारा – पेट के लिए अरंडी का तेल एक नहीं कई तरीकों से फायदेमंद होता है. यह तेल आंतों में जमी गंदगी से चिपकता है और उसे अपने साथ बाहर निकाल देता है. इससे कब्ज (Constipation) की दिक्कत दूर होती है.
शरीर से टॉक्सिंस निकालता है – शरीर में जमा गंदे टॉक्सिंस को बाहर निकालने में मददगार है कैस्टर ऑयल.
पेट नहीं फूलता – ब्लोटिंग यानी पेट फूलने की दिक्कत को कम करने में भी कैस्टर ऑयल के फायदे नजर आते हैं.
सूजन कम करता है – अरंडी के तेल के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन को कम करने में फायदा दिखाते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

इस बात का खास ध्यान रखें कि आप कैस्टर ऑयल का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल ना करें. अगर इसे बहुत ज्यादा पी लिया जाए या ज्यादा मात्रा में पी लिया जाए तो इससे दस्त लग सकते हैं, जी मितलाने लगता है और उल्टी आ सकती है. लंबे समय तक इसका इस्तेमाल ना करते रहें. इससे क्रोनिक कब्ज का खतरा हो सकता है. इसके अलावा, गर्भवती महिला को कैस्टर ऑयल के सेवन की सलाह नहीं दी जाती है.

यह भी पढ़ें – शरीर में दिखें ये 5 लक्षण तो समझ जाएं हो गई है Vitamin D की कमी, डॉक्टर ने बताया हड्डियों और दिल के लिए खतरनाक

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Oct 22, 2025 02:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.