---विज्ञापन---

Holi पर मीठे से क्यों दूरी? इन 5 घरेलू नुस्खों से करें ब्लड शुगर कंट्रोल

Blood Sugar Control Remedies: होली पर हो रही है ब्लड शुगर बढ़ने की टेंशन, क्योंकि डायबिटीज की बीमारी में यही मेंटेन करने की जरूरत होती है। तो चलिए आपको बताते हैं कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से शुगर लेवल कंट्रोल कर सकते हैं, आइए जानें।     

Edited By : Deepti Sharma | Mar 24, 2024 08:25
Share :
blood sugar control tips
ब्लड शुगर कंट्रोल टिप्स Image Credit: Freepik

Blood Sugar Control Remedies: होली के आने में बस एक दिन रह गया है और इसी दौरान कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। खासकर डायबिटीज मरीजों को अपने खानपान का बहुत ध्यान रखना पड़ता है। होली का त्योहार मिठाइयों के बिना अधूरा है और चटपटे व्यंजनों से भला कैसे दूरी बन सकती है।

सबसे ज्यादा प्रॉब्लम शुगर मरीजों को होती है, लेकिन ये भी अपने आप को रोक नहीं पाते हैं और मिठाइयों का सेवन करते हैं। त्योहार पर नॉर्मल क्या डायबिटीज मरीजों का मन भी ललचा जाता है, लेकिन ऐसी चीजों को नजरअंदाज करना बहुत मुश्किल हो पाता है। ऐसे में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने की टेंशन होती है, तो आप इन घरेलू नुस्खों की मदद से शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं, आइए जान लेते हैं..

---विज्ञापन---

ये  हैं कुछ घरेलू उपाय 

करेला का जूस (Bitter Gourd)

  • करेला ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है।
  • एक छोटे से करेले को काटकर उसका जूस निकालें।
  • इस जूस को रोजाना खाली पेट पीने से फायदा हो सकता है।

मेथी दाना (Fenugreek) 

---विज्ञापन---
  • मेथी के दाने को रात भर पानी में भिगोकर रखें।
  • सुबह इस पानी को पीने से शुगर कंट्रोल में मदद मिल सकती है।

नीम का पत्ता (Neem Leaves)

  • नीम के पत्ते को लेकर अच्छे से धोकर पीसें और उसका रस निकालें।
  • इसे रोज पिएं, इससे आपका ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

हल्दी (Turmeric)

  • हल्दी में मौजूद कर्कुमिन ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मददगार होता है।
  • गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पीने से फायदा हो सकता है।

जामुन की पत्तियां (Indian Blackberry) 

  • जामुन की पत्तियों को पीसकर उसका रस निकालें।
  • रोजाना इस रस का सेवन करने से शुगर कंट्रोल में मदद मिल सकती है।

सावधानियां

इन नुस्खों का सेवन करने से पहले एक बार अपने हेल्थ एक्सपर्ट से परामर्श जरूर लें। ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए सिर्फ घरेलू नुस्खे ही नहीं, रोजाना व्यायाम, सही डाइट को फॉलो करें।

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है। 

 

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Mar 24, 2024 08:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें