---विज्ञापन---

हेल्थ

Health Tips: पतंजलि होल मिल्क पाउडर, बाबा रामदेव की ये देन हर रसोई में स्टार

Health Tips: पतंजलि का होल मिल्क पाउडर दूर करेगा रोज-रोज दूध खरीदने का झंझट. इस मिल्क पाउडर की मदद से घर पर मिनटों में बनाए दूध. सेहत को भी होगा फायदा.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Sep 19, 2025 15:10

Health Tips: क्या आपको भी रोज-रोज दूध खरीदने के लिए दुकान जाना पड़ता है या फिर ऑनलाइन मंगावकर लंबे समय तक वेट करना पड़ता है? इस समस्या का समाधान है पतंजलि Whole मिल्क पाउडर. योगगुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण द्वारा स्थापित पतंजलि आयुर्वेद आज हर घर का विश्वसनीय ब्रांड बन चुका है. पतंजलि ने अपने उत्पादों के जरिए न सिर्फ आयुर्वेद और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दिया है बल्कि लोगों की सेहत का भी खास ध्यान रखा है. इसी कड़ी में कंपनी का एक खास प्रोडक्ट को शामिल किया है. पतंजलि का होल मिल्क पाउडर, ये दूध का पाउडर है.

क्या है पतंजलि Whole मिल्क पाउडर?

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने अपने रिसर्च सेंटर में इस मिल्क पाउडर को तैयार किया है. यह एक फ्रेश पाश्चुरीकृत दूध से पानी निकालकर तैयार किया जाता है। यह पूरी तरह शुद्ध और सुरक्षित है, जो लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है। भारतीय रसोई के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है क्योंकि इसे कभी भी तुरंत दूध बनाने में इस्तेमाल किया जा सकता है.

---विज्ञापन---

पोषण से भरपूर

यह मिल्क पाउडर न्यूट्रिशन का खजाना है. इसमें कैलोरी और प्रोटीन की भरपूर मात्रा में होता है, जो शरीर को ऊर्जा और ताकत देता है. साथ ही इसमें विटामिन A, D, E और K पाए जाते हैं:

  • जो आंखों की रोशनी बढ़ाते हैं.
  • हड्डियों को मजबूत करते हैं.
  • शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करते हैं.

इसके अलावा, यह पाउडर मैग्नीशियम, कैल्शियम, ज़िंक, पोटैशियम और फॉस्फोरस जैसे खनिजों का समृद्ध स्रोत है, जो हड्डियों, दांतों और संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं.

---विज्ञापन---

कैसे करें दूध का सेवन?

  • पतंजलि होल मिल्क पाउडर से तुरंत दूध बनाने का प्रोसेस बेहद आसान है.
  • सबसे पहले एक बर्तन में 2 कप पानी लें.
  • उसमें 1-1/3 कप मिल्क पाउडर डालें.
  • अच्छे से मिलाएं जब तक कि पाउडर पूरी तरह घुल न जाए.
  • 1-2 मिनट रुके, आपका दूध बनकर तैयार है.

पतंजलि का यह उत्पाद, बाबा रामदेव के उस मिशन को आगे बढ़ाता है जिसमें हर भारतीय को सस्ती, शुद्ध और सेहतमंद चीज़ें उपलब्ध कराई जा सकें।

ये भी पढ़ें-Health Tips: दिमाग के लिए बेहद फायदेमंद है पतंजलि मेधा वटी, जानिए इसके फायदे

First published on: Sep 19, 2025 03:10 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.