---विज्ञापन---

क्या आपके भी गिरते हैं बाल? काफी अहम है सवाल, जवाब जानना बेहद जरूरी

HairLoss Reasons: बाल वॉश करते समय बालों का झड़ना आम बात है। लेकिन टॉवल, बेड, बाथरूम सब जगह अगर बाल ही बाल नजर आ रहे हैं और जितनी बार कंघी करो उसमें भी बाल दिखते हैं। तो ये बालों का झड़ना कोई आम समस्या नहीं है। हेयर फॉल की समस्या आपकी लाइफस्टाइल और खानपान की […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 28, 2023 17:15
Share :
which vitamin deficiency causes hair loss,hair fall reasons in female,hair loss causes,hair loss treatment,illnesses that cause hair loss,can hair loss be a sign of something serious,hair fall reasons in male
hair loss

HairLoss Reasons: बाल वॉश करते समय बालों का झड़ना आम बात है। लेकिन टॉवल, बेड, बाथरूम सब जगह अगर बाल ही बाल नजर आ रहे हैं और जितनी बार कंघी करो उसमें भी बाल दिखते हैं। तो ये बालों का झड़ना कोई आम समस्या नहीं है। हेयर फॉल की समस्या आपकी लाइफस्टाइल और खानपान की आदतों से भी जुड़ा होता है। बालों के गिरने की सामान्य वजहों कोई जानता ही है। लेकिन क्या आप जानते थे कि डायबिटीज से भी सर पर बाल कमजोर हो सकते हैं? जी हां, डायबिटीज होने पर शरीर में होने वाले बदलाव के कारण बाल काफी झड़ते हैं।

डायबिटीज (मधुमेह) एक बीमारी है, जिसमें आपके शरीर में ग्लूकोज का लेवल बढ़ जाता है, क्योंकि आपके शरीर में इंसुलिन, जो बल्ड शुगर को मैनेज करने में मदद करता है, उसका सही तरीके से यूज नहीं होता है। यह आपके शरीर के कई भागों में कई तरह के स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकता है, जैसे दिल की बीमारियां, किडनी रोग, आंखों की बीमारियां आदि।

---विज्ञापन---

डायबिटीज के कारण बालों का झड़ना

ब्लड शुगर कंट्रोल में गिरावट

डायबिटीज के कारण बल्ड में शुगर का लेवल ज्यादा हो सकता है, जिससे ग्लूकोज की कमी होती है। यह बालों पर असर कर सकता है और झड़ने की समस्या को जन्म दे सकता है।

---विज्ञापन---

हार्मोनल इंबैलेंस

डायबिटीज अक्सर हार्मोनों के लेवल में असंतुलन पैदा कर सकता है, जो बालों के झड़ने अधिक कर देता है।

बल्ड फ्लो में कमी

डायबिटीज के कारण सिर में बल्ड के फ्लो में कमी हो सकती है, जिससे बालों प्रॉपर पोषण नहीं मिल पाता है। ऐसे में हेयरफॉल होता ही है।

इम्यून सिस्टम में कमजोरी

डायबिटीज भी इम्यून सिस्टम पर असर कर सकता है, जिससे बालों का झड़ना बढ़ सकता है।

डिप्रेशन और तनाव

डायबिटीज के मरीजों में तनाव और डिप्रेशन की समस्याएं आम हैं, जो बालों के झड़ने का बढ़ा सकता है।

ये भी पढ़ें- नींद में बोलते हैं, तो हो जाएं सावधान! ये गंभीर बीमारी के शुरूआती संकेत

डायबिटीज से बालों के झड़ने के उपाय

  • अच्छा खान-पान
  • रोजाना एक्सरसाइज
  • सही देखभाल
  • तनाव न लेना

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Aug 28, 2023 05:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें