---विज्ञापन---

हेल्थ

टॉयलेट से ज्यादा गंदे जिम के उपकरण, मिले इतने बैक्टीरिया, स्टडी में खुलासा

Bacteria In Gym: जिम इक्विपमेंट्स पर टॉयलेट सीट से ज्यादा बैक्टीरिया होते हैं? एक स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि ट्रेडमिल में मिलने वाले कीटाणु हमारे घर के बाथरूम से कई गुना ज्यादा होते हैं। जानिए इससे होने वाले खतरे और जिम में कैसे खुद को बीमारियों से बचाएं।

Author Written By: Namrata Mohanty Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Sep 4, 2025 13:52

Bacteria In Gym: लोग फिटनेस के लिए जिम में घंटों पसीना बहाते हैं लेकिन शायद ही वे जानते हो कि एक्सरसाइज वाले वो उपकरण उनकी सेहत के लिए खतरा भी बन सकते हैं। एक नई स्टडी में सामने आया है कि जिम इक्विपमेंट्स पर खतरनाक बैक्टीरिया मौजूद होते हैं, जिनकी संख्या रोजमर्रा की जगहों से कई गुना अधिक है। मगर सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि इन चीजों में जो कीटाणु होते हैं, वह टॉयलेट सीट से भी ज्यादा होते हैं।

अधय्यन में हुआ खुलासा

फिटरेटेड की स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है। रिसर्च टीम ने जिम के 27 उपकरणों की जांच की थी जिसमें हर इक्विपमेंट में 1-1 इंच की दूरी पर 10 लाख से ज्यादा बैक्टीरिया थे। ये हैरान कर देने वाला खुलासा है, जो शायद हर जिम जाने वाले इंसान को जानना चाहिए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-14 दिनों तक नींबू पानी पीने से क्या होगा? गैस्ट्रो एक्सपर्ट ने बताए फायदे और पीने का सही तरीका

सिर्फ इक्विपमेंट नहीं कैफेटेरिया भी बीमारियों का घर

रिसर्च टीम ने पाया कि जिम के उपकरणों में तो बैक्टीरिया होते हैं मगर वहां मौजूद कैफेटेरिया और रेस्ट एरियाज में भी हमारे घरों के टॉयलेट से ज्यादा बैक्टीरिया होते हैं। ट्रेडमिल में सबसे ज्यादा बैक्टीरिया थे। इन चीजों पर टॉयलेट सीट से 362 गुना ज्यादा बैक्टीरिया थे।

---विज्ञापन---

इनसे कौन सी बीमारियां हो सकती है?

रिसर्च करने वाली टीम ने चेतावनी दी है कि जिम में पतला होना या फिट होना तो ठीक है लेकिन उससे भी ज्यादा खतरनाक है वहां पर साफ-सफाई का ध्यान रखना। वे कहते हैं कि वहां से इंसान को हर वो बीमारी मिल सकती है, जो संक्रमण से फैलती है। वहां के कीटाणु जितने खतरनाक होंगे, आपके शरीर में जाने के बाद वह उतनी ही गंभीरता से हमला करेगा। ये इम्यूनिटी को कमजोर कर सकता है क्योंकि इन कीटाणुओं के शरीर में जाने से रोग-प्रतिरोधक क्षमता पर असर पड़ सकता है।

कैसे होगा बचाव?

इसके लिए वे कहते हैं कि सभी लोगों को जिम जाने के बाद नहाना और हाथों-पैरों को साफ जरूर करना चाहिए। उपकरणों का इस्तेमाल करने से पहले खुद ही उन्हें सेनिटाइज करें। वहां एक्सरसाइज करने के दौरान बार-बार गंदे हाथों से मुंह, नाक और आंखों को छूने से बचें।

ये भी पढ़ें- रोज 1 गिलास अनार का जूस बचाएगा दिल की बीमारियों से, स्टडी में हुआ खुलासा

First published on: Sep 04, 2025 01:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.