Get Rid Of Mosquito: मच्छरों का आतंक न तो लोगों को नींद पूरी करने देता है और न ही किसी को कहीं 2 मिनट शांति से खड़े रहने देता है। इन दिनों देश के अधिकांश इलाकों का हाल कुछ ऐसा ही है। दिल्ली-एनसीआर उनमें सबसे ऊपर है, जहां लोग बदलते मौसम में सर्दी-खांसी के साथ-साथ मच्छरों से भी परेशान हो गए हैं। मच्छर बुखार, डेंगू, मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बनते हैं। घर में अगर मच्छर डेरा जमा लें तो उन्हें बाहर निकालना मुश्किल हो जाता है। मच्छरों को भगाने के लिए मार्केट में कई प्रकार के मॉस्किटो रेपिलेंट मिलते हैं लेकिन उनमें हानिकारक तत्व होते हैं, जो हमारे शरीर के लिए सही नहीं होते हैं। इसकी गंध एडिक्टिव और फेफड़ों को नुकसान पहुंचा सकती है। अगर किसी को मच्छर काट लें, तो उसकी स्किन लाल हो जाती है और उसमें तेज खुजली होती है, जिससे त्वचा और भी ज्यादा लाल पड़ जाती है। चलिए आपको बताते हैं मच्छरों को भगाने के लिए आप कौन-कौन से घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं।
मच्छरों को भगाने के लिए घरेलू उपायों के बारे में पूनम देवनानी बता रही हैं, जो फेमस यूट्यूबर हैं और होम रेमेडीज और हैक्स शेयर करती हैं।
ये भी पढ़ें- होली से जुड़े ये 9 फैक्ट्स हर बच्चे को जानने चाहिए
इस घरेलू उपाय से दूर भगाएं मच्छर
इसके लिए आपको सबसे पहले ताजा नीम की पत्तियों को लेना होगा। आपको कम से कम 15 पत्ते लेने हैं, उन्हें पेपर से ढककर सुखा लें। अगर समय नहीं हो तो आप इन्हें माइक्रोवेव में 2 मिनट रखकर ड्राई कर सकते हैं। इसके साथ आपको प्याज के छिलके लेने होंगे। मसालों में तेज पत्ते, काली मिर्च और लौंग ले लें। कुछ धूप बत्तियां और कपूर भी ले लें। इन सभी चीजों को मिलाकर मिक्सी में पीस लें और एक पाउडर तैयार कर लें। यह पाउडर हल्का गीला-गीला बनेगा, इसलिए इसे आपको एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके रखना होगा।
कैसे यूज करें?
इसे घर में यूज करने के 2 तरीके हैं। पहला तरीका, जिसमें आपको 1 दीए में सरसों का तेल डालकर उसमें इस पाउडर को डालना है और फिर दिया जलाने वाली बाती लगाकर इसे जला दें। इस दीए की महक धीरे-धीरे बढ़ेगी और मच्छरों को दूर भगाएगी। दूसरे तरीके में आपको दिए में सूखा पाउडर डालना है और 1 सूखा नीम का पत्ता या कागज का छोटा टुकड़ा डालकर उसे जलाना है। इसका धुआं धीरे-धीरे घर में फैलेगा और मच्छरों को भगाएगा। ध्यान रहे, इस तरीके में आपको आग जलाकर पाउडर को जलाकर बुझाना भी है, तभी उसमें से धुआं निकलेगा। अगर उसे बुझाएंगी नहीं, तो पाउडर 2 मिनट में पूरा ही जल जाएगा। अगर आपको खुशबूदार धुआं चाहिए, तो धूप बत्ती डालकर इसका धुआं फैला सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Holi 2025: होली के पकवानों से बिगड़ा डाइजेशन?
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।