---विज्ञापन---

हेल्थ

Fenugreek Water benefits: रोजाना मेथी दाने का पानी पीने से क्या होगा? जानिए कब और कैसे करें इसका सेवन

Fenugreek Water Benefits: ऐसे बहुत से लोग हैं जो रोजाना सुबह उठकर मेथी दाने के पानी का सेवन करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इसके क्या फायदे हैं? साथ ही इसका सेवन कैसे और कब किया जा सकता है? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं इसके बारे में गहराई से.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 9, 2025 09:48
Fenugreek Water Benefits
मेथी दाने का पानी पीने से बदल जाएगी आपकी सेहत. Image Source Freepik

Fenugreek Water Benefits: मेथी दाना एक आयुर्वेदिक उपाय है, जिसे स्वास्थ्य और सुंदरता दोनों के लिए काफी ज्यादा उपयोग किया जाता है. खासकर मेथी दाने का पानी पीने से शरीर को कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं. यह न केवल पाचन शक्ति को बढ़ाता है बल्कि सेहत को सुधारने में भी कई गुना मदद करता है. अगर आप रोजाना मेथी दाने का पानी पीने की सोच रहे हैं, तो यह जानना जरूरी है कि इसे कब और कैसे पीना सबसे लाभदायक हो सकता है.

मेथी दाने पानी के स्वास्थ्य लाभ | Fenugreek Water Benefits

पाचन शक्ति बढ़ाए

अगर आप रोजाना सुबह उठकर मेथी दाने का पानी पीते हैं तो यह पेट की (Improves Digestion) समस्याओं को कम करने में मदद करता है. इससे अपच और कब्ज जैसी परेशानियां दूर होती हैं. साथ ही रोजाना पीने से पेट हल्का महसूस होता है और पाचन क्रिया भी बेहतर रहती है.

---विज्ञापन---

ब्लड शुगर नियंत्रित करे

मेथी पानी का सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. यह ब्लड शुगर लेवल को (Controls Blood Sugar) नियंत्रित करता है और हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है. इसलिए ज्यादातर एक्सपर्ट रोजाना सुबह खाली पेट मेथी दाने का पानी पीने की सलाह देते हैं.

वजन कम करने में मददगार

रोजाना मेथी दाने का पानी पीने से भूख कम लगती है और मेटाबॉलिज्म बढ़ता है. इससे वजन घटाने (Aids in Weight Loss) में मदद मिलती है और पेट की चर्बी कम होती है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Pregnancy And Diet: प्रेग्नेंसी में महिलाओं को जरूर खानी चाहिए ये चीजें, हृष्ट-पुष्ट पैदा होगा बच्चा

बाल और त्वचा के लिए फायदेमंद

मेथी दाना बालों की जड़ों को मजबूत करता है और डैंड्रफ कम करता है. इसके अलावा, त्वचा पर इसका सेवन (Benefits for Hair and Skin) और बाहरी उपयोग त्वचा को हाइड्रेट और ग्लोइंग बनाता है.

हार्मोनल संतुलन बनाए

मेथी दाना महिलाओं में हार्मोनल संतुलन (Maintains Hormonal Balance) बनाए रखने में मदद करता है. यह पीरियड्स की समस्या, मेनोपॉज के लक्षण और हार्मोन संबंधी परेशानियों में भी लाभकारी है. आप रोजाना रात में एक चम्मच मेथी दाने को एक ग्लास पानी में भिगोकर रखें और सुबह इसका सेवन करें.

ये भी पढ़ें- सर्दियों में होता है रीढ़ की हड्डी में दर्द, कैंसर का संकेत तो नहीं? न्यूरो सर्जन से जानते हैं सच्चाई

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Nov 09, 2025 09:48 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.