Diabetes Symptoms: आजकल की खराब जीवनशैली और बाहर के खाने-पीने की आदतों के कारण बड़ी बीमारियां जैसे डायबिटीज और हाई कोलेस्ट्रॉल तेजी से फैल रही हैं. इनका असर सेहत पर गंभीर रूप से पड़ता है. इतना ही नहीं, ये बीमारियां अब कम उम्र के लोगों को भी अपनी चपेट में ले रही हैं, जिसके कारण लोग कम उम्र में ही दवाइयों पर निर्भर हो रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि डॉक्टर कई बार बिना टेस्ट के भी शरीर में शुगर के संकेत पहचान सकते हैं? अगर आपकी सेहत में कोई गड़बड़ी होती है, तो उसके शुरुआती संकेत अक्सर आंखों में दिखाई
देने लगते हैं. आइए जानते हैं कि डायबिटीज के कौन से लक्षण आंखों में नजर आते हैं.
डायबिटीज के आंखों में दिखते हैं ये संकेत
धुंधला दिखाई देना
अगर आपको अचानक धुंधला या बार-बार साफ और धुंधला (Blurry/Fluctuating Vision) दिखने लगे, तो यह डायबिटीज का पहला संकेत हो सकता है. ब्लड शुगर के घटने-बढ़ने से आंखों के लेंस में सूजन आ जाती है, जिससे दृष्टि प्रभावित होती है. शुगर कंट्रोल होने पर यह समस्या ठीक हो सकती है.
आंखों में काले धब्बे दिखना
अगर आपको आंखों के सामने काले धब्बे (Dark Spots/Floaters) या तैरते हुए बिंदु दिखाई देने लगें, तो यह डायबिटीज से जुड़ी समस्या हो सकती है. इसे फ्लोटर्स भी कहा जाता है.
मोतियाबिंद
अक्सर लोग मोतियाबिंद (Cataract) को उम्र से जुड़ी सामान्य समस्या समझकर नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन डायबिटीज के मरीजों में यह समस्या जल्दी और ज्यादा गंभीर रूप ले सकती है.
यह भी पढ़ें – पानी पीने में की गई यह गलती बन सकती है Cancer की वजह, यहां जानिए खाने की नली में कैंसर के क्या लक्षण हैं
ग्लूकोमा
डायबिटीज के कारण ग्लूकोमा (Glaucoma) होने का खतरा भी बढ़ जाता है. इसमें आंखों का दबाव बढ़ जाता है, जिससे ऑप्टिक नर्व को नुकसान पहुंच सकता है और दृष्टि जाने का खतरा होता है.
आंखों में बार-बार संक्रमण
अगर आपकी आंखों में बार-बार संक्रमण हो रहा है, जैसे पलकों में फुंसी या सूजन (Frequent Eye Infections) यह भी शुगर का संकेत हो सकता है. डायबिटीज में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (stye) कमजोर हो जाती है.
ये भी पढ़ें- Fatty Liver से पाना चाहते हैं छुटाकारा? डॉ. Subhash Goyal ने कहा रोजाना करें इस एक पाउडर का सेवन
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.










