---विज्ञापन---

हेल्थ

गाय का या भैंस का… दोनों में से किसका दूध है ज्यादा फायदेमंद?

Cow Milk vs Buffalo Milk: दूध पीना हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होता है. इस ड्रिंक में कैल्शियम, विटामिन और कई अन्य पौष्टिक तत्व होते हैं. गाय और भैंस, इन दो पशुओं का दूध लोग आमतौर पर पीते हैं. मगर कुछ लोगों को भैंस का दूध नहीं पचता है. ऐसे में जानना जरूरी है कि किसे किस जानवर का दूध पीना फायदेमंद होगा.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Sep 20, 2025 14:09
milk benefits

Cow Milk vs Buffalo Milk: दूध ऐसा फूड माना जाता है, जो हमारे शरीर को संपूर्ण पोषण दे सकता है. गाय और भैंस का दूध भारतीय घरों में सबसे ज्यादा पिया जाता है. दोनों के दूध में कैल्शियम, विटामिन डी और विटामिन बी-12 पाया जाता है. दूध में फॉस्फोरस जैसे मिनरल्स भी होते हैं. मगर कुछ लोगों को दूध पचता नहीं क्योंकि उन्हें गैस्ट्रिक प्रॉब्लम्स होती हैं. वहीं, कुछ लोग लैक्टोज इंटॉलरेंस के मरीज होते हैं. गाय और भैंस के दूध में से किस जानवर का दूध हमारे शरीर के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है.

गाय और भैंस के दूध में कौन सा बेहतर?

हालांकि, इसके बीच में तय करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि दोनों ही गुणकारी हैं. दरअसल, किसे किस जानवर का दूध फायदा पहुंचाएगा यह इंसान की सेहत और शरीर पर निर्भर करता है. जैसे कैल्शियम दोनों के दूध में पाया जाता है लेकिन भैंस के दूध में ज्यादा होता है. अब ये दूध किसे पीना चाहिए ये शारीरिक जरूरत के हिसाब से तय किया जाता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-चिया सीड्स से भी बिगड़ सकती है सेहत, खाते समय न करें ये 5 गलतियां

कैल्शियम के लिए कौन सा दूध सही?

भैंस का दूध गाढ़ा होता है, इसलिए उसमें कैल्शियम भी ज्यादा मिलता है. ऐसे में जिन्हें हड्डियों से संबंधित बीमारी या कमजोर दांत और कैल्शियम डेफिशिएंसी होती है, उन्हें भैंस का दूध पीना चाहिए. मगर कई बार कैल्शियम का बहुत ज्यादा स्तर बढ़ने से किडनी में स्टोन बन सकते हैं. इसलिए, किडनी के रोगियों को और जिनके शरीर में पर्याप्त कैल्शियम मौजूद है, उन्हें भैंस का दूध कम पीना चाहिए.

---विज्ञापन---

डाइजेशन के आधार पर किस पशु का दूध फायदेमंद?

पाचन के नजरिए से सोचे तो डाइजेशन सही रखने के लिए सबसे अच्छा दूध गाय का माना जाता है. गाय का दूध हल्का होता है और आसानी से पच जाता है. इतना ही नहीं गाय के दूध में भी सभी प्रकार के न्यूट्रिएंट मौजूद होते हैं, जो हमारे शरीर के लिए आवश्यक हैं. गैस्ट्रिक प्रॉब्लम्स, एसिडिटी की समस्या से परेशान लोगों को भी भैंस का दूध कम से कम पीना चाहिए.

विटामिन-डी के लिए भी गाय का दूध अच्छा

अगर किसी के शरीर में विटामिन-डी की कमी है तो उनके लिए भी गाय का दूध सही माना जाता है क्योंकि ये दूध हल्का होता है और जल्दी अब्जॉर्ब हो जाता है. विटामिन-डी सप्लीमेंट लेने वाले लोगों को भी अपनी डाइट में गाय के दूध को शामिल करना चाहिए.

गाय का दूध इनके लिए भी फायदेमंद

बुजुर्गों को गाय का दूध पीना चाहिए क्योंकि उम्र बढ़ने से इनकी पाचन शक्ति कमजोर होने लगती है.

नवजात और छोटे बच्चों को भी गाय का दूध पीने की सलाह दी जाती है.

अगर किसी को कोई बीमारी होती है या दवा चल रही है, तो उन्हें भी गाय का दूध या फिर अपने डॉक्टर से सलाह के अनुसार दूध का सेवन करना चाहिए.

ये भी पढ़ें-14 दिनों तक लौंग का पानी पीने से एक नहीं इन 5 बीमारियों से मिलेगा छुटकारा, एक्सपर्ट से जानें फायदे

First published on: Sep 20, 2025 02:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.