---विज्ञापन---

हेल्थ

बार-बार चक्कर आना मामूली बात नहीं! शरीर दे रहा है इन गंभीर बीमारियों का संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

Dizziness Problem: उठते-बैठते, चलते-फिरते कई लोगों को अचानक चक्कर आने लगते हैं. इस दौरान आंखों के सामने अंधेरा, उल्टी जैसा लगना चारों तरफ की चीजें घूमना आदि शामिल हैं. आइए जानते हैं आखिर किन गंभीर बीमारियों का संकेत देती है ये समस्या?

Author Written By: Azhar Naim Updated: Jan 29, 2026 12:38
Sudden Dizziness Reasons
अचानक चक्कर क्यों आने लगता है?

Bar-Bar Chakkar Aana: अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि उन्हें काम करते वक्त, बैठे वक्त अचानक से आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है, जमीन पैरों के नीचे से खिसकने लगती है और सिर घूमने आदि महसूस होता है. ऐसे में लोग इसे काम का तनाव, खाने में कमी या शरीर में कमजोरी मानते हैं. लेकिन कई बार शरीर हमें अंदर मौजूद कुछ गंभीर बीमारियों की मौजूदगी का भी संकेत देती है. हालांकि, लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं और अपने कामों में लग जाते हैं. इसका नतीजा ये होता है कि उन्हें भविष्य में बहुत-सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और कई बार यह समस्या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है.

यह भी पढ़ें: जवानी में ही हड्डियों को खोखला बना रही ये आम आदतें, भारतीय युवा तेजी से हो रहे हैं Osteoporosis के शिकार

---विज्ञापन---

सिर्फ बुजुर्गों तक सीमित नहीं ये समस्या

हाल के दिनों में बच्चों से लेकर युवा और उम्रदराज सभी को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि उनके पास कई ऐसी शिकायतें आई हैं कि मरीज कहते हैं- सुबह सोकर जैसे ही बेड से उतरते हैं उनके आंखों के सामने अंधेरा आ जाता है. वहीं, कई मरीजों ने चक्कर के साथ-साथ मतली, उल्टी, बहुत पसीना आना आदि भी शिकायतें बताई, जो वक्त के साथ बढ़ रही है.

एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर किसी व्यक्ति को बिना वजह बार-बार चक्कर आ रहा है, तो उसे कभी इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. यह समस्या बार-बार या लंबे समय तक बनी रहती है, तो इसके पीछे कोई गंभीर अंदरूनी कारण हो सकता है.

---विज्ञापन---

लो ब्लड प्रेशर

बार-बार चक्कर आने के पीछे एक बड़ी वजह लो ब्लड प्रेशर (Low Blood Pressure) होता है. शरीर में अचानक ब्लड प्रेशर का गिर जाना का सबसे बड़ा कारण पानी की कमी होता है, जिसे डिहाइड्रेशन कहते हैं. इस स्थिति में अक्सर लोगों को चक्कर आने लगता है.

दिल और दिमाग से जुड़ी समस्या

बार-बार चक्कर आने का कारण कई बार दिल या दिमाग से जुड़ी गंभीर बीमारियों का संकेत देता है. अनियमित हार्टबीट, हार्ट की पंपिंग क्षमता कम होना या स्ट्रोक की शुरुआती अवस्था में चक्कर आने लगते हैं. अगर कभी ऐसा हो कि चक्कर आते वक्त आपसे बोला नहीं जाए, या हाथ-पैर सुन्न पड़ जाए तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.

खून की कमी

महिलाओं में अक्सर खून की कमी के कारण इस तरह की स्थिति बनती है, जिसे वैज्ञानिक भाषा में एनीमिया (Anemia) कहते हैं. इस दौरान शरीर में हीमोग्लोबिन कम हो जाता है, जिस कारण दिमाग तक पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता है और चक्कर महसूस होता है. यह समस्या पीरियड्स में ज्यादा ब्लीडिंग, गलत खानपान और आयरन की कमी से भी हो सकती है.

वर्टिगो

इसके अलावा इस समस्या की एक बड़ी वजह वर्टिगो (Vertigo) हो सकती है. वर्टिगो की स्थिति में आसपास की चीजें घूमने जैसी महसूस होती हैं. यह समस्या अक्सर कान के अंदर मौजूद बैलेंस सिस्टम में गड़बड़ी के कारण होती है. इसमें मेनियर्स डिजीज, कान में इंफेक्शन या अंदरूनी कान की परेशानी इसके मुख्य कारण हैं.

सबसे जरूरी बात ये है कि किसी भी स्थिति में खुद डॉक्टर बनने से बेहतर है, आप डॉक्टर के पास जाएं ताकि वक्त रहते आपकी सेहत ठीक की जा सके.

यह भी पढ़ें: दवा और रोजाना की वॉक के बाद भी नहीं घट रहा फास्टिंग शुगर? HbA1c बढ़ने के पीछे छुपे हो सकते हैं ये 2 बड़े कारण

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Jan 29, 2026 12:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.