TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

रोज का खाना पकाने के लिए अपनाएं पतंजलि का राइस ब्रान ऑयल, दूर रहेंगी दिल की बीमारियां

Health Tips: आजकल दिल की बीमारियों का सबसे बड़ा कारण खाने का तेल माना जाता है. अगर आप रिफाइंड तेल में पका खाना ज्यादा खाते हैं तो उससे खराब कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ता है. इससे बचने के लिए आप पतंजलि का राइस ब्रान ऑयल का सेवन करें.

Health Tips: पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक योग गुरु बाबा रामदेव के ब्रांड पतंजलि का राइस ब्रान ऑयल आज हर भारतीय रसोई में सेहत का नया प्रतीक बन चुका है. यह तेल न सिर्फ स्वादिष्ट भोजन के लिए उपयुक्त है बल्कि इसके कई हेल्थ बेनेफिट्स भी हैं. राइस ब्रान ऑयल में नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन-ई और ओरीजनॉल (Oryzanol) जैसे तत्व पाए जाते हैं जो हृदय को स्वस्थ रखते हैं.

इस तेल में खाना पकाकर खाने से खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने में मदद मिलती हैं और HDL बढ़ता हैं. बाबा रामदेव का कहना है कि यह तेल उन लोगों के लिए वरदान है जो अपने खानपान में शुद्धता और पोषण का सही संतुलन चाहते हैं.

---विज्ञापन---

कैसे बनता है यह तेल?

पतंजलि राइस ब्रान ऑयल चावल की भूसी से तैयार किया जाता है, जो चावल के दाने की बाहरी कठोर परत होती है. यह वही हिस्सा है जिसमें सबसे ज्यादा पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. पारंपरिक तरीकों से तैयार किया गया यह तेल न सिर्फ हल्का और पाचन में आसान है बल्कि यह आपके भोजन को एक खास स्वाद भी देता है. इसका स्मोक पॉइंट बहुत हाई होता है, जिससे यह डीप फ्राई और स्टियर फ्राई दोनों के लिए बेस्ट तेल माना जाता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-यूरिन की हर समस्या से छुटकारा दिलाएगी पतंजलि की दिव्य सिस्टोग्रिट डायमंड टैबलेट, जानें फायदे

स्वाद और गुणवत्ता का परफेक्ट मिश्रण

स्वाद और गुणवत्ता की बात करें तो पतंजलि राइस ब्रान ऑयल हर तरह से शुद्धता और स्वास्थ्य का मेल है. इस तेल में ट्रांस फैट बहुत कम होता है और यह शरीर में फैट के जमाव को नियंत्रित करने में मदद करता है. इस तेल के नियमित सेवन से शरीर में ऊर्जा बनी रहती है, स्किन हेल्थ स्वस्थ रहती है और हृदय रोगों का खतरा भी कम होता है.

स्वदेशी तकनीक से बना तेल

बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद कंपनी ने इस तेल को पूरी तरह स्वदेशी तकनीक और आधुनिक शुद्धिकरण विधियों से तैयार किया है ताकि हर परिवार को शुद्ध और पौष्टिक तेल मिल सके. यह तेल न केवल स्वाद को बढ़ाता है बल्कि लंबे समय तक शरीर को भी बेहतर बनाए रखता है.

ये भी पढ़ें-51 दुर्लभ जड़ी-बूटियों से बना पतंजलि च्यवनप्राश है सेहत के लिए रक्षा कवच, बदलते मौसम में जरूर खाएं


Topics:

---विज्ञापन---