---विज्ञापन---

Healthy Digestion: पेट की गुड़गुड़ को तुरंत छूमंतर कर देती है आंवला कैंडी, ये रही विधि

How To Make Amla Candy: आयुर्वेद में एक आंवला को एक औषधीय जड़ी-बूटी के समान माना गया है। इसके सेवन से आपके डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर का स्तर कंट्रोल में बना रहता है। साथ ही इसके सेवन से आपकी इम्यूनिटी मजबूत होती है जिससे आप कई मौसमी बीमारियों से बचे रहते हैं। ऐसे में […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Nov 15, 2022 19:38
Share :
Amla Candy
Amla Candy

How To Make Amla Candy: आयुर्वेद में एक आंवला को एक औषधीय जड़ी-बूटी के समान माना गया है। इसके सेवन से आपके डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर का स्तर कंट्रोल में बना रहता है। साथ ही इसके सेवन से आपकी इम्यूनिटी मजबूत होती है जिससे आप कई मौसमी बीमारियों से बचे रहते हैं।

ऐसे में आंवले को लोग अपनी डाइट में आंवला की चटनी, मुरब्बा, जूस या अचार आदि के तौर पर शामिल करते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए आंवला कैंडी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Blood Pressure Control: ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करती है पौष्टिक मखाना खिचड़ी, ये रही बनाने की विधि

इसके सेवन से आपका पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है जिससे आप पेट से जुड़ी हर समस्या से बचे रहते हैं। इसलिए ये स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी होती है, तो चलिए जानते हैं आंवला कैंडी (How To Make Amla Candy) बनाने की विधि-

---विज्ञापन---

आंवला कैंडी बनाने की आवश्यक सामग्री-

  • आंवला 600 ग्राम
  • गुड़ 400 ग्राम
  • अजवाइन 1 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर 1/2 चम्मच
  • जीरा पाउडर 1 चम्मच (भुना हुआ)
  • नमक 1 छोटा चम्मच
  • पिसा गुड़ 1 कप
  • अमचूर पाउडर 1 छोटा चम्मच
  • इमली का पल्प 1/2 कप (गूदा)
  • पिसी चीनी 2 चम्मच

अभी पढ़ें Green tea for Weight Loss: ग्रीन टी में मिलाकर पीएं ये चीजें, वजन घटाने के साथ ही रहेंगे कई बीमारियों से दूर

आंवला कैंडी कैसे बनाएं? (How To Make Amla Candy)

  • आंवला कैंडी बनाने के लिए आप सबसे पहले आप आंवला को अच्छी तरह से धो लें।
  • फिर आप आंवला को धूप में अच्छी तरह से सुखा लें।
  • इसके बाद आप सूखे आंवले को मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें।
  • फिर आप एक पैन गैस पर रखकर गर्म कर लें।
  • इसके बाद आप इसमें अजवाइन, जीरा, हींग और आंवला पाउडर डालकर भून लें।
  • फिर आप एक दूसरे पैन में 1 कप पानी, इमली का पल्प और गुड़ के टुकड़े डालें।
  • इसके बाद आप इसको अच्छे से पकाकर एक तार की चाशनी तैयार कर लें।
  • फिर जब पानी कम रह जाए तो आप इसमें आंवला पाउडर डाल दें।
  • इसके बाद आप इसको कम से कम 5 मिनट बाद पकाएं और गैस बंद कर दें।
  • फिर आप इस मिक्चर ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद आप इसकी छोटी-छोटी गोलिया बना लें।
  • फिर आप इन गोलियों को पिसी चीनी से अच्छी तरह से लपेट लें।
  • अब आपकी गटागट आंवला कैंडी बनकर तैयार हो चुकी हैं।

अभी पढ़ें  हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pooja Attri

First published on: Nov 15, 2022 03:42 PM
संबंधित खबरें