---विज्ञापन---

हेल्थ

सिर्फ एक 1 मिनट के अंदर झट से बिना दवा के कम होगा आपका ब्लड शुगर! बस करना होगा ये छोटा सा काम

How to Control Sugar Level: क्या आपका भी शुगर लेवल खाना खाने के बाद तेजी से बढ़ जाता है? वैज्ञानिकों की टीम ने एक रिसर्च में इसे कंट्रोल करने का आसान और असरदार तरीका बताया है, जिसे फॉलो करके आप भी अपनी लाइफस्टाइल को बेहतर बना सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?

Author Written By: Azhar Naim Updated: Jan 27, 2026 09:16
Blood Sugar Control Tips
शुगर कंट्रोल करने का सबसे आसान तरीका.

Sugar Control Karne Ka Aasan Tarika: आज के समय में ब्लड शुगर और डायबिटीज सिर्फ उम्रदराज लोगों की बीमारी नहीं रह गई है. गलत खानपान, लंबे समय तक बैठकर काम करना, तनाव और फिजिकल एक्टिविटी की कमी की वजह से युवा भी तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं. दुनियाभर में करोड़ों लोग डायबिटीज की बीमारी से जूझ रहे हैं और यह एक ऐसी समस्या है जिसे पूरी तरह खत्म नहीं किया जा सकता, लेकिन सही आदतों से इसे कंट्रोल जरूर किया जा सकता है. अच्छी बात यह है कि अब वैज्ञानिकों ने ब्लड शुगर को काबू में रखने का एक बेहद आसान और तेज तरीका बताया है. इसे फॉलो करके आप यूं ही अपना छलांग मारते शुगर लेवल को कंट्रोल में ला सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सुबह की भागदौड़ में करें सेहत से भरी शुरुआत! बिना पकाए, बिना झंझट तैयार करें देसी नाश्ता!

---विज्ञापन---

डायबिटीज कंट्रोल करना अब मुश्किल नहीं

अक्सर डॉक्टर और हेल्थ एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि खाने के बाद 10-15 मिनट टहलना चाहिए, ताकि ब्लड शुगर अचानक न बढ़े. लेकिन सच यह है कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी के पास इतना समय नहीं होता कि वह बाहर जाए और टहले. साथ ही आलस भी एक बड़ी वजह है. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिकों ने एक ऐसी आसान आदत पर रिसर्च की है, जिसे अपनाने में सिर्फ 1 मिनट लगते हैं और इसका असर भी देखने को मिलता है. यह तरीका खासतौर पर उन लोगों के लिए मददगार है जो व्यस्त रूटीन की वजह से एक्सरसाइज नहीं कर पाते

टहलने का समय नहीं? तो ये काम करें

---विज्ञापन---

वैज्ञानिकों के अनुसार, खाना खाने के बाद थोड़ी देर सीढ़ियां चढ़ना ब्लड शुगर को तेजी से कम करने में मदद कर सकता है. एक स्टडी में यह देखा गया कि जब लोगों ने खाने के बाद 1, 3 और 10 मिनट तक सीढ़ियां चढ़ी-उतरीं, तो उनके ब्लड शुगर लेवल में साफ फर्क नजर आया. खास बात यह है कि इस एक्टिविटी के लिए न जिम की जरूरत है और न किसी खास तैयारी की. घर या ऑफिस में मौजूद सीढ़ियां ही काफी हैं.

रिसर्च के नतीजे जानकर चौंक जाएंगे

मीडिया रिपोर्ट्स के अमुसार, स्टडी के नतीजों- सिर्फ 1 मिनट तक सीढ़ियां चढ़ने से पोस्ट-मील ब्लड शुगर करीब 14 mg/dL तक कम हो गई. वहीं 3 मिनट तक यह एक्टिविटी करने पर ब्लड शुगर में लगभग 18 mg/dL की गिरावट देखी गई और शरीर की इंसुलिन को इस्तेमाल करने की क्षमता भी बेहतर हुई. वहीं, 10 मिनट तक सीढ़ियां चढ़ना भी फायदेमंद रहा, लेकिन समय और लाभ के हिसाब से 3 मिनट का विकल्प सबसे संतुलित माना गया.

सीढ़ियां चढ़ने से शुगर क्यों घटती है?

हमारे पैरों की मांसपेशियां शरीर की सबसे बड़ी मांसपेशियां होती हैं. जब आप सीढ़ियां चढ़ते हैं, तो ये मांसपेशियां सिकुड़ती हैं और खून से ग्लूकोज को तेजी से इस्तेमाल करने लगती हैं. इस प्रक्रिया को ‘कॉन्ट्रैक्शन-मीडिएटेड ग्लूकोज अपटेक’ (Contraction-mediated Glucose Uptake) कहा जाता है इसकी खास बात यह है कि इसमें इंसुलिन की ज्यादा जरूरत नहीं होती. यानी सिर्फ थोड़ा सा मूवमेंट करके भी आप ब्लड शुगर को कंट्रोल में रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: भारत में चुपचाप तेजी से फैल रही फैटी लिवर बीमारी! बिना शराब के भी लिवर खतरे में, जानिए कारण और बचाव के तरीके

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Jan 27, 2026 08:36 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.