---विज्ञापन---

पुतिन को नहीं है यूक्रेन युद्ध का पछतावा, नाटो सैनिकों को दी चेतावनी

नई दिल्ली: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को कहा कि भारत और चीन ने यूक्रेन में “शांतिपूर्ण बातचीत” का समर्थन किया है। उनका ये बयान उज्बेकिस्तान में एक शिखर सम्मेलन के बाद आया है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने यूक्रेन युद्ध पर आपत्ति जताई थी। अस्ताना में एक […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Oct 15, 2022 11:41
Share :

नई दिल्ली: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को कहा कि भारत और चीन ने यूक्रेन में “शांतिपूर्ण बातचीत” का समर्थन किया है। उनका ये बयान उज्बेकिस्तान में एक शिखर सम्मेलन के बाद आया है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने यूक्रेन युद्ध पर आपत्ति जताई थी। अस्ताना में एक संवाददाता सम्मेलन में पुतिन ने कहा कि यूक्रेन वार्ता के लिए तैयार नहीं था।

अभी पढ़ें बेवजह यूक्रेन की यात्रा न करें भारतीय, संघर्ष बढ़ने पर कीव में भारतीय दूतावास की एडवाइजरी जारी

---विज्ञापन---

पुतिन ने कहा कि मुझ यूक्रेन युद्ध का कोई पछतावा नहीं है। जो किया सही किया। इस दौरान उन्होंने भारत का भी जिक्र किया है। गौरतलब है कि यूक्रेन युद्ध के शुरू होने से पहले ही भारत कहता आ रहा है कि इस मसले का हल शांतिपूर्ण बातचीत से होना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने उज्बेकिस्तान में पुतिन से कहा था कि आज का दौर युद्ध का दौर नहीं है।

उन्होंने कहा था कि “मैं जानता हूँ कि आज का दौर युद्ध का नहीं है और मैं इस सिलसिले में फोन पर भी आपसे बात कर चुका हूं।” पुतिन ने कहा कि भारत और चीन ने यूक्रेन में “शांतिपूर्ण बातचीत” का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम इसपर बातचीत शुरु करेंगे।

---विज्ञापन---

पुतिन ने ये भी कहा कि फिलहाल यूक्रेन पर नए हमलों की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि रूस देश को नष्ट करने के बारे में नहीं सोच रहा है। पत्रकारों से बात करते हुए पुतिन ने यह भी कहा कि नाटो सैनिकों के साथ सीधा संघर्ष विनाशकारी होगा। पुतिन ने कहा कि अभी के लिए, यूक्रेन पर किसी और बड़े हमले की योजना नहीं है। पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन में उनके बलों को मजबूती देने के लिए सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त नागरिकों की सेना में तैनाती संबंधी उनके फैसले पर दो सप्ताह में पूरी तरह अमल किया जाएगा।

अभी पढ़ें रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत ने फिर जताई चिंता, अरिंदम बागची बाले-कूटनीति और संवाद से निकले रास्ता

यूक्रेन-रूस युद्ध काफी लंबा खीच गया है। फरवरी महीने में शुरू हुई ये जंग काफी भयानक रही। हजारों लोगों की जान चली गई। लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा। यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं।

अभी पढ़ें  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 14, 2022 09:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें