नई दिल्ली: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शुक्रवार को शहर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण मुंबई निवासियों को एक बार फिर भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। पूरे पश्चिमी उपनगरीय इलाकों को जोड़ने वाला वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे वाहनों से खचाखच भरा रहा।
मुंबई में हुई भारी बारिश
जलजमाव वाली सड़कें पर यात्री परेशानी झेलते दिखे। अंधेरी सबवे, आरे रोड, नासिक भिवंडी बाईपास और ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे (ईईएच) सहित अन्य क्षेत्रों में भी भीड़भाड़ के कारण धीमी गति से यातायात का सामना करना पड़ा। इस बीच, मुंबई लोकल ट्रेनें भी 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही थीं।
#WATCH | Maharashtra: Incessant heavy rainfall leads to waterlogging in several areas of Thane; some railway tracks at Thane Railway Station also submerged. pic.twitter.com/9nnN5FtJj4
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 16, 2022
उत्तराखंड में भारी वर्षा का अनुमान
देश के कई हिस्सों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। आज और कल यूपी तथा उत्तराखंड में भारी वर्षा का अनुमान जताया गया है। गुजरात और मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के चंबल संभाग और पश्चिमी हिस्से तथा राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी के अनुसार अगले दो तीन दिनों तक ओडिशा, महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र और गोवा में मध्यम से भारी वर्षा का अनुमान है।
अभी पढ़ें – Bihar News: बेगूसराय में अंधाधुंध फायरिंग करके खूनी खेल खेलने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार
मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिन कई राज्यों में भारी बारिश होंगे। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी यूपी, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, मध्य महाराष्ट्र और कोंकण-गोवा में भारी बारिश होगी। साथ ही मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पूर्वोत्तर के राज्यों समेत गुजरात में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
यूपी-बिहार में भी बारिश का अलर्ट
निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों में पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, उत्तरी कोंकण, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और गोवा और दक्षिण गुजरात में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं, पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, मेघालय, सिक्किम उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश या फिर कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By