पटना: बिहार में मंगलवार को पहला कैबिनेट विस्तार किया गया। कैबिनेट विस्तार के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि यह बिहार के गरीबों की सरकार है। हम अपने वादों को पूरा करने के लिए मिलकर काम करेंगे। जब से नई सरकार बनी है, रोजगार और विकास की चर्चा हो रही है।
This is the govt of poor people in Bihar. We'll work together to fulfill our promises. Since the new govt has been formed, there are discussions about employment & development… We have people from all castes, including backwards, minorities & Dalits: Bihar Dy CM Tejashwi Yadav pic.twitter.com/azwlOJPFGj
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 16, 2022
आगे वह बोले की सरकार में हमारे पास पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और दलितों सहित सभी जातियों के लोग हैं। इससे पहले नीतीश कैबिनेट में आज शामिल किए गए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह विभाग अपने पास रखा है जबकि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, विजय कुमार चौधरी को वित्त विभाग जबकि राजद नेता तेज प्रताप यादव को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री बनाया गया है।
बता दें कि आज सुबह नीतीश कैबिनेट का पहला विस्तार किया गया। कैबिनेट में कुल 31 मंत्रियों को शामिल किया गया है। सबसे ज्यादा राष्ट्रीय जनता दल के 31 विधायकों और एमएलसी को मंत्री बनाया गया है। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नीतीश कुमार ने भाजपा से नाता तोड़ लिया था और इस महीने की शुरुआत में राजद और अन्य दलों के साथ सरकार बनाई थी। मुख्यमंत्री और उनके उप-राजद के तेजस्वी यादव ने 10 अगस्त को शपथ ली।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें