---विज्ञापन---

टॉप न्यूज़

राजस्थान सीएम अशोक गहलोत बोले- पूरा देश डरा हुआ, भाईचारा सुनिश्चित करें पीएम मोदी

जयपुर: सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। सीएम बोले देश में लोगों के बीच प्यार और भाईचारा सुनिश्चित करने के लिए पीएम मोदी आगे आएं। गुरुवार को वह जयपुर सोडाला एलीवेटेड रोड के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा देश में हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोगों […]

Author Edited By : Amit Kasana
Updated: Oct 7, 2022 13:59
CM Ashok Gehlot
CM Ashok Gehlot
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

जयपुर: सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। सीएम बोले देश में लोगों के बीच प्यार और भाईचारा सुनिश्चित करने के लिए पीएम मोदी आगे आएं। गुरुवार को वह जयपुर सोडाला एलीवेटेड रोड के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा देश में हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोगों को संबोधित करते हुए वह बोले आप सभी जानते हैं कि ईडी, सीबीआई, आईटी क्या कर रही है। पूरा देश डरा हुआ है। ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा जारी रखे हुए हैं। भारत को एक होना चाहिए, संविधान का पालन करना चाहिए तभी देश आगे बढ़ सकता है।

अभी पढ़ें Bharat Jodo Yatra की खूबसूरत तस्वीर, मां सोनिया गांधी के जूतों के फीते बांधते दिखे राहुल गांधी

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Vande Bharat Express: भैंसों के झुंड से टकराई बंदे भारत एक्सप्रेस, इंजन हुआ क्षतिग्रस्त

सीएम ने 266 करोड़ की लागत से नवनिर्मित हवा सड़क जयपुर के सोडाला एलीवेटेड रोड का नाम भारत जोड़ो सेतु करने की घोषणा की है। सीएम गहलोत ने कहा कि शांति, सद्भावना और अखंड़ता कै संदेश के साथ तिरंगे की रोशनी से रंगा हुआ यह मार्ग भारत की एकता एवं विकास प्रतीकों में से एक है। सीएम गहलोत ने आज सोडाला एलिवेटेड रोड का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

साथ ही 222 करोड़ रुपए के 6 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास कर जयपुर के लोगों को बड़ी सौगातें दी। राजस्थान के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर एलिवेटेड रोड का नाम होना चाहिए। इस एलिवेटेड रोड का नाम भारत जोड़ो मार्ग होना चाहिए।

अभी पढ़ें   देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 06, 2022 09:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.