---विज्ञापन---

वक्त भी बताएगा और पैसा भी बचाएगा ये गहना, Raksha Bandhan पर खिल उठेगी हजारों में एक आपकी बहना

Smartwatch Raksha Bandhan Gift: रक्षाबंधन का त्योहार 30 या 31 तारीख को मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आप इस खास मौके पर अपनी बहन को एक बेस्ट गिफ्ट देकर दिल जीत सकते हैं। यहां हम कुछ ऐसे स्मार्ट वॉच की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसकी कीमत आपके बजट में हो सकती है। साथ ही इन […]

Edited By : Sumit Kumar | Aug 30, 2023 08:33
Share :
Smartwatch Raksha Bandhan Gift
Smartwatch Raksha Bandhan Gift

Smartwatch Raksha Bandhan Gift: रक्षाबंधन का त्योहार 30 या 31 तारीख को मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आप इस खास मौके पर अपनी बहन को एक बेस्ट गिफ्ट देकर दिल जीत सकते हैं। यहां हम कुछ ऐसे स्मार्ट वॉच की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसकी कीमत आपके बजट में हो सकती है। साथ ही इन स्मार्ट वॉच में कई ऐसे फीचर्स भी हैं, जो आपकी बहन को बेहद ही पसंद आ सकती है।

Smartwatch Raksha Bandhan Gift: ये हैं सस्ते दमदार स्मार्ट वॉच

Boult CrownR Bluetooth Calling

मार्केट में बोल्ट के कई स्मार्ट वॉच उपलब्ध हैं। कंपनी लड़कों और लड़कियों के लिए एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स वाली स्मार्ट वॉच पेश करते रहती रहती है। ऐसे में अगर आप अपनी बहन को एक बेस्ट गिफ्ट देना चाहते हैं, तो उन्हें बोल्ट की CrownR Bluetooth Calling स्मार्ट वॉच दे सकते हैं। यह वॉच आपको बोल्ट की आधिकारिक साइट पर महज 2,299 रुपये मिल जाएगा। स्मार्ट वॉच सिलिकॉन ब्लैक, बुलेट सिल्वर और कोल ब्लैक में आता है। आप अपनी बहन की पसंद के अनुसार कलर का चुनाव कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

Noise Colorfit Icon 2

आप अपनी बहन को नॉइस की Colorfit Icon 2 स्मार्ट वॉच भी गिफ्ट कर सकते हैं। इस स्मार्ट वॉच की कीमत महज 1,699 रुपये है और यह अनेकों कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे आप नॉइस की आधिकारिक साइट से https://www.gonoise.com/products/noise-colorfit-icon-2-smartwatch खरीद सकते हैं। यह एक ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्ट वॉच है और इसमें 1.8 इंच का डिस्प्ले मिलता है।

यह भी पढ़ेंः रक्षाबंधन पर अपनी प्यारी बहना को गिफ्ट करें ये 5 सस्ते गैजेट्स

---विज्ञापन---

Fire-Boltt Ninja Calling Pro

प्यारी बहना के लिए फायर-बोल्ट की Ninja Calling Pro स्मार्ट वॉच एक बेहतर गिफ्ट हो सकता है। रक्षाबंधन के मौके पर इस वॉच को आप अपनी बहन को गिफ्ट कर सकते हैं। कंपनी की आधिकारिक साइट https://www.fireboltt.com/products/ninja-calling-pro-smartwatch से इसे आप महज 1,299 रुपये में खरीद सकते हैं। इस ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्ट वॉच में 1.69 इंच का HD Full Touch Display देखने को मिलता है।

boAt Storm Call

यह स्मार्ट वॉच आपकी बहन के लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर्स के साथ 1.69 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलता है। इस वॉच के लिए आपको ज्यादा खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। स्मार्ट वॉच को आप कंपनी की आधिकारिक साइट https://www.boat-lifestyle.com/products/storm-call-bluetooth-calling-smartwatch से 1,799 रुपये खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः इस ‘राखी’ को बनाए कुछ खास, बहन को गिफ्ट में दें ये स्मार्ट फोन

Fire-Boltt Apollo 2

फायर-बोल्ट की यह स्मार्ट वॉच आपकी बहन के लिए बेस्ट गिफ्ट हो सकता है। इसे आप सस्ते में खरीद सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि यह स्मार्ट वॉच आपकी बहन की हेल्थ का भी ख्याल रख सकती है। फ्लिपकार्ट के माध्यम से इस वॉच को 2,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इस ब्लूटूथ कॉलिंग वॉच में मिलने वाली स्क्रीन की साइज 1.43 इंच है, जो एक सुपर AMOLED डिस्प्ले है।

HISTORY

Written By

Sumit Kumar

First published on: Aug 30, 2023 08:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें