---विज्ञापन---

गैजेट्स

आज लॉन्च होंगे ये तीन धांसू स्मार्टफोन, कीमत होगी 20 हजार रुपये से कम!

upcoming Smartphones: पिछले कुछ सालों से स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कम बजट सेगमेंट में फोन को पेश कर रही है। आगामी स्मार्टफोन्स भी कम कीमत में आने के लिए तैयार है जिनमें आपको फीचर्स भी काफी अच्छे देखने को मिल सकते हैं। आज यानी 6 सितंबर को एक या दो नहीं बल्कि तीन स्मार्टफोन (upcoming Smartphones […]

Author Edited By : Simran Singh Updated: Sep 12, 2022 12:09
smartphone, upcoming smartphones

upcoming Smartphones: पिछले कुछ सालों से स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कम बजट सेगमेंट में फोन को पेश कर रही है। आगामी स्मार्टफोन्स भी कम कीमत में आने के लिए तैयार है जिनमें आपको फीचर्स भी काफी अच्छे देखने को मिल सकते हैं। आज यानी 6 सितंबर को एक या दो नहीं बल्कि तीन स्मार्टफोन (upcoming Smartphones in India) लॉन्च होने के लिए तैयार है।

रेडमी और रियलमी अपने लेटेस्ट मॉडल को लॉन्च करने वाले हैं। इनमें रेडमी के दो स्मार्टफोन रेडमी ऐ1 (Redmi A1) और रेडमी प्राइम 11 (Redmi 11 Prime) शामिल हैं। वहीं, रियलमी अपने सी सरीज में रियलमी सी33 (Realme C33) को पेश करने वाला है। तीनों ही स्मार्टफोन 20 हजार रुपये से कम कीमत में आएंगे। आइए रियलमी सी33, रेडमी ए1 और रेडमी 11 प्राइम के बारे में बताते हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें ये कंपनी दे रही है 200 रुपये से कम में कई बेहतरीन प्लान! पाएं डेली डेटा समेत कई सुविधा का लाभ

Redmi A1 Launch Price in India

  • रेडमी A1 में मीडियाटेक प्रोसेसर होगा।
  • इसमें 5000mAh की बैटरी होगी।
  • इसके तीन कलर ऑप्शन लॉन्च होंगे।
  • फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप होगा।
  • फ्रंट कैमरा वाटरनॉच के साथ होगा।
  • इसका लॉन्च प्राइस 10000 रुपये से कम हो सकता है।

Redmi 11 Prime Launch Price in India

  • रेडमी 11 प्राइम 4जी और 5जी सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा।
  • इसके 5जी सपोर्ट में MediaTek Dimensity 700 चिपसेट होगा।
  • इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50MP का मेन कैमरा होगा।
  • फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी होगी।
  • फोन के 4जी सपोर्ट में MediaTek Helio G99 चिपसेट होगा।
  • इसका डिस्प्ले 6.58-inch के 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ होगा।

अभी पढ़ें पूरे दिन AC चलाने पर भी नहीं आएगा अधिक बिजली बिल, लगा लें ये डिवाइस

---विज्ञापन---

Realme C33 Launch Price in India

  • रियलमी सी33 में 5000mAh की बैटरी होगी।
  • फुल चार्जिंग पर इसकी बैटरी 37 दिन तक चल सकती है।
  • फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50MP का मेन कैमरा होगा।
  • इसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम हो सकती है।
  • फ्लिपकार्ट पर रियलमी सी33 को लॉन्च किया जाएगा।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

 

First published on: Sep 06, 2022 08:21 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.